भारतीय फ़िल्म 'रोर' हुई गोल्डन रील पुरस्कार के लिए नामांकित

फिल्म रोर का दृश्य

मुंबई:

भारतीय फ़िल्म 'रोर : टाइगर्स ऑफ़ द सुंदरबन्स' को 62वें एमपीएसई यानी मोशन पिक्चर्स साउंड एडिटर्स गोल्डन रील पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। फ़िल्म को फ़ीचर फ़ॉरेन लैंग्वेज इफ़ेक्ट्स, फ़ोले, डायलॉग, एडीआर श्रेणी में नामांकित किया गया है।

इस श्रेणी में 'रोर' की भिड़ंत 4 अन्य फ़िल्मों से होगी। 'ह्यूमन कैपिटल', 'द लिबरेटर', 'द रेड 2' और युजुमसा लाइमलाइट' भी श्रेणी में शामिल हैं।

इस नामांकन से फ़िल्म के साउंड डिज़ाइनर रसूल पूकुट्टी बहुत खुश है। उन्होंने एनडीटीवी से कहा कि ''मैं और अमृत प्रीतम अमेरिका के एमपीएसई द्वारा 62वें गोल्डन रील अवॉर्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ साउंड डिज़ाइन पुरस्कार श्रेणी में फ़िल्म 'रोर' के लिए नामित किए गए हैं।

पुरस्कारों की घोषणा 15 फ़रवरी को लॉस एंजेलिस स्थित वेस्टिन बोनवेंचर में एक समारोह के दौरान होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

'रोर' पिछले साल अक्टूबर में रिलीज़ हुई थी। बॉलीवुड एक्टर कमल सदाना ने इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया था। बॉक्स ऑफ़िस पर ये फ़िल्म फ्लॉप साबित हुई थी।