विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2016

विद्या बालन ने कहा- वही फिल्में करती हूं, जिसके साथ न्याय कर सकूं

विद्या बालन ने कहा- वही फिल्में करती हूं, जिसके साथ न्याय कर सकूं
विद्या बालन (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री विद्या बालन जल्द ही संस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह' में नजर आने वाली हैं. उनका कहना है कि वह उन्हीं फिल्मों पर काम करती हैं, जिनके साथ न्याय कर सकें. अभिनेत्री ने अपनी आगामी फिल्म 'कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह' के ट्रेलर लांच के मौके पर अपने विचार साझा किए. उनके साथ फिल्म के निर्देशक सुजॉय घोष भी थे.

विद्या ट्रेलर लांच के मौके पर बिना मेकअप के ऑटो रिक्शा से पहुंची थी. साल 2012 में आई फिल्म 'कहानी' में भी विद्या बालन थी. उन्होंने अपना शूटिंग अनुभव साझा करते हुए कहा, 'हम इसके शूटिंग के लिए कलिम्पोंग (पश्चिम बंगाल) के एक छोटे जगह गए. यह जगह बहुत ही अलग-थलग है, हम इसे गुप्त रखने में कामयाब रहे. यह एक थ्रिलर फिल्म है तो इसके रहस्य के बारे में आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगी.'

इस फिल्म में विद्या ने दुर्गा रानी का किरदार निभाया है. इस फिल्म में उन्होंने विद्या सिन्हा ('कहानी' का किरदार) के अतीत का खुलासा किया है, जिसका संबंध दुर्गा रानी से है, जिस पर अपहरण और हत्या का आरोप है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विद्या बालन, फिल्म, कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह, Vidya Balan, Film, Kahani 2: Durga Rani Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com