
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका ने कहा, स्पॉट फिक्सिंग जैसी हरकतों से खेल बदनाम होता है, और यह गलत है, क्योंकि कुछ लोगों के इसमें शामिल होने की वजह से आप दूसरों पर भी शक करने लगते हैं।
आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में अभिनेता विंदू दारा सिंह की गिरफ्तारी पर दीपिका पादुकोण ने कहा कि यह बेहद दुख की बात है, क्योंकि कुछ लोगों की वजह से कई लोग शक के घेरे में आ जाते हैं।
उन्होंने कहा, "इससे अंततः खेल बदनाम होता है। यह गलत है, क्योंकि कुछ लोगों के इसमें शामिल होने की वजह से आप दूसरों पर भी शक करने लगते हैं। एक देश के रूप में अगर आप चमकना चाहते हैं तथा आर्थिक या अन्य क्षेत्र में दूसरे देशों की बराबरी करना चाहते हैं तो मेरा मानना है कि खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए तथा स्पॉट फिक्सिंग जैसी चीजों से मदद नहीं मिल सकती।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्पॉट फिक्सिंग, दीपिका पादुकोण, प्रकाश पादुकोण, आईपीएल, विंदू दारा सिंह, Spot-fixing In IPL, Deepika Padukone, Prakash Padukone, IPL, Vindoo Dara Singh