विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2015

कुछ समय से फिल्में ना करने का मुझे अफसोस नहीं : इमरान खान

कुछ समय से फिल्में ना करने का मुझे अफसोस नहीं : इमरान खान
मुंबई: पिछले करीब डेढ़ साल से फिल्मों में नहीं दिख रहे अभिनेता इमरान खान ने कहा कि उन्होंने यह ब्रेक अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए लिया था और इसे लेकर उन्हें कोई अफसोस नहीं है।

इमरान खान आखिरी बार नवंबर, 2013 में आई फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ में करीना कपूर के साथ दिखे थे।

इमरान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘कट्टी बट्टी’का ट्रेलर जारी किए जाने के मौके पर यहां संवाददाताओं से कहा, मुझे इस ब्रेक को लेकर अफसोस नहीं है, जिस दौरान मैं फिल्मों से दूर रहा। मुझे खुशी है कि मैंने यह ब्रेक लिया। पिछले डेढ़ साल में मैं अपने परिवार के साथ था क्योंकि मेरी पत्नी गर्भवती थी और फिर हमारे बच्चे का जन्म हुआ। ऐसी कोई चीज नहीं है, जिसके लिए मुझे अपने परिवार से दूर रहना पड़े। मैं अपने परिवार के साथ होने को लेकर खुश था।

इमरान की नई फिल्म में उनके साथ कंगना रानावत काम कर रही हैं। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस साल सितंबर में रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इमरान खान, कंगना रानाउत, कंगना रानावत, करीना कपूर, कट्टी बट्टी, Imran Khan, Kareena Kapoor, Kangana Ranaut, Katti-Batti