फिल्म 'हिम्मतवाला' के नए संस्करण पर श्रीदेवी की प्रतिक्रिया से नाराज बताए जा रहे तुषार कपूर का कहना है कि उनके बयान को गलत समझा गया।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                मुंबई: 
                                        फिल्म 'हिम्मतवाला' के नए संस्करण पर श्रीदेवी की प्रतिक्रिया से नाराज बताए जा रहे तुषार कपूर का कहना है कि उनके बयान को गलत समझा गया।
36वर्षीय अभिनेता ने कहा, कभी-कभी गलतफहमियां हो जाती हैं, लेकिन मेरा यह मतलब नहीं था। मैंने सिर्फ इस फिल्म पर अपना अधिकार जताने की कोशिश की थी, इस फिल्म में मुझे वह काफी पसंद आई थीं। मैं उनके जैसे वरिष्ठ, प्रसिद्ध और महान कलाकार से नाराज नहीं हो सकता।।
1983 की फिल्म 'हिम्मतवाला' में जितेंद्र के साथ श्रीदेवी ने भी अभिनय किया था। फिल्म के नए संस्करण का निर्माण साजिद खान कर रहे हैं और इसमें अभिनेता अजय देवगन और दक्षिण की अभिनेत्री तमन्ना मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म के नए संस्करण के बारे में श्रीदेवी का कहना था कि यह 'मुगल-ए-आजम' नहीं थी। ऐसी खबर थी कि इस बात से तुषार नाराज थे। तुषार ने श्रीदेवी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि जिस फिल्म ने उनके करियर को आगे बढ़ाया उसे नीचा दिखाना सही नहीं है। तुषार का हालांकि कहना है कि अब सब कुछ ठीक है।
                                                                        
                                    
                                36वर्षीय अभिनेता ने कहा, कभी-कभी गलतफहमियां हो जाती हैं, लेकिन मेरा यह मतलब नहीं था। मैंने सिर्फ इस फिल्म पर अपना अधिकार जताने की कोशिश की थी, इस फिल्म में मुझे वह काफी पसंद आई थीं। मैं उनके जैसे वरिष्ठ, प्रसिद्ध और महान कलाकार से नाराज नहीं हो सकता।।
1983 की फिल्म 'हिम्मतवाला' में जितेंद्र के साथ श्रीदेवी ने भी अभिनय किया था। फिल्म के नए संस्करण का निर्माण साजिद खान कर रहे हैं और इसमें अभिनेता अजय देवगन और दक्षिण की अभिनेत्री तमन्ना मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म के नए संस्करण के बारे में श्रीदेवी का कहना था कि यह 'मुगल-ए-आजम' नहीं थी। ऐसी खबर थी कि इस बात से तुषार नाराज थे। तुषार ने श्रीदेवी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि जिस फिल्म ने उनके करियर को आगे बढ़ाया उसे नीचा दिखाना सही नहीं है। तुषार का हालांकि कहना है कि अब सब कुछ ठीक है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं