विज्ञापन
This Article is From May 31, 2017

फिजी में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं इलियाना, ब्वॉयफ्रेंड ने कैप्चर की तस्वीरें

अभिनेत्री इलियाना डी क्रूज इन दिनों फिजी में वेकेशन मनाने गई हैं. वहां की कई तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की.

फिजी में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं इलियाना, ब्वॉयफ्रेंड ने कैप्चर की तस्वीरें
ब्वॉयफ्रेंड एंड्रयू ने साझा की इलियाना डी क्रूज की यह फोटो.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस इलियाना डी क्रूज इन दिनों फिजी में कथित ब्वॉयफ्रेंड एंड्रू नीबोन के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. इलियाना और एंड्रू दोनों ने ही वेकेशन की खास फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की है.  इस दौरान इलियाना ने स्नॉर्किंग और जेट स्कीइंग जैसे वाटर स्पॉर्ट्स का मजा लिया. बोट पर वे फोटोशूट के अलावा डांस करती हुईं भी दिखाई दी हैं. इलियाना की यह फोटो उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड और ऑस्‍ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन ने कैप्चर की हैं. बता दें, इलियाना ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'बर्फी' से 2012 में की थी. 
 
 

Ahhhh Fiji!!! #fijinow #fijihappy #ileanainfiji #happiness Photo by my lovely @andrewkneebonephotography

A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on


 
 

Welcome to my private island #justkidding #idyllic #fijihappy #fijinow #ileanainfiji #nofilterneeded #gorgeousness

A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on


 

 
 

Got my snorkel face on!! #fijinow #fijihappy #ileanainfiji #snorkelface

A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on


 

फोटोज के अलावा इलियाना ने बोट पर डांसिंग करते हुए भी एक वीडियो पोस्ट किया है. एक अन्य वीडियो फिजी यात्रा से पहले का है, इसमें इलियाना बता रही हैं कि वे एंड्रयू के साथ वेकेशन पर जा रही हैं.
 

 
 

@andrewkneebonephotography and I on our wayyyyyyyyyyyyy!!!!!

A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on


इलियाना जल्द ही 'मुबारकां' और 'बादशाहो' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी. अजय देवगन स्‍टारर फिल्‍म 'बादशाहो' की शूटिंग इलियाना खत्‍म भी कर चुकी हैं. शूटिंग खत्म करने के बाद इलियाना ने अपने को-स्‍टार अजय देवगन के साथ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की थी. कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'बादशाहो मेरे लिए काफी स्‍पेशल है. मैं विश्‍वास ही नहीं कर पा रही हूं कि इसकी मैंने शूटिंग पूरी कर ली है... इस फिल्‍म से जुड़े लोग खूबसूरत हैं और यह मेरे जीवन में एक अहम स्‍थान रखते हैं.' बता दें कि इस फिल्‍म में अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज के अलावा इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल और ईशा गुप्‍ता भी नजर आने वाले हैं. यह थ्रिलर फिल्‍म इसी साल 1 सिंतबर को रिलीज होगी.

 

वहीं, इलियाना की दूसरी फिल्म 'मुबारकां' की शूटिंग भी खत्म हो चुकी है. डायरेक्‍टर अनीज बज्‍मी की इस फिल्‍म में अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, इलियाना डिक्रूज, अथिया शेट्टी अहम रोल में होंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com