
आईफा के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे सलमान खान और वरुण धवन.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
1997 की सुपरहिट फिल्म 'जुड़वा' में नजर आए थे सलमान खान
सलमान ने ली चुटकी, 'जुड़वा 2' बदलेगी हिंदुस्तानी सिनेमा का चेहरा
जुड़वा 2 में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी जैकलीन और तापसी
The party has just begun!
— IIFA Awards (@IIFA) July 13, 2017
Look who's in the house! The 'Bhaijaan' of Bollywood, @BeingSalmanKhan arrives in New York for #IIFA2017. pic.twitter.com/WIUVnxoIXT
वरुण की इस टिप्पणी के तुरंत बाद सलमान ने कहा, "'जुड़वा 2' भारतीय सिनेमा को अगले पायदान तक ले जाएगी.' 'जुडवा 2' वर्ष 1997 की सलमान अभिनीत फिल्म 'जुड़वा' का सीक्वल है. इसमें जैकलिन फर्नाडीज और तापसी पन्नू जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. सलमान की फिल्म के सिक्वेल में काम करने को लेकर दबाव महसूस करने के बारे में पूछे जाने पर वरुण ने कहा, 'हमने केवल एक सीन में साथ काम किया है, लेकिन हम उसके बारे में बात नहीं कर सकते.'
Can he get more charming? The ladies man, @Varun_dvn at the IIFA Green Carpet! #IIFA2017 pic.twitter.com/2oZDM0wxUy
— IIFA Awards (@IIFA) July 15, 2017
बता दें कि गुरुवार को आईफा द्वारा आयोजित की गई किक ऑफ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने कैटरीना कैफ के साथ भी कुछ ऐसी ही मस्ती की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब कैटरीना कैफ से पूछा गया कि 18 साल की उम्र में आपकी सबसे खूबसूरत याद कौनसी है? इस पर कैटरीना ने कहा, 'जब मैं 18 साल की थी, तब सलमान से मिली थी और यही मेरा सबसे यादगार लम्हा है.' पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार कैटरीना के इस जवाब पर चुटकी लेते हुए सलमान खान ने कहा, 'ऐसी कुछ भी शरारत मैंने नहीं की और ऐसा कुछ भी याद रखने लायक नहीं है जो मैंने किया है.'
Sabki aan sabki Shaan!
— IIFA Awards (@IIFA) July 15, 2017
The name is enough @BeingSalmanKhan looks dashing at the IIFA ROCKS Green Carpet pic.twitter.com/NhGWulHJm5
सलमान खान ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना के जन्मदिन पर भी उनकी साथ मस्ती की. दरअसल कैटरीना कैफ को जन्मदिन 16 जुलाई यानी रविवार का को है. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार सभी सितारे गुरुवार को आईफा की किक ऑफ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना -अपना अनुभव साझा कर रहे थे. जैस ही बोलने के लिए सलमान खान का नंबर आया तो उन्होंने अपने पास खड़े अनुपम खेर से आईफा की डेट्स के बारे में पूछा और मीडिया से कहा, 'मुझे तारीखें याद नहीं रहती, मुझे सिर्फ एक ही तारीख याद है और वह है कैटरीना का बर्थडे.' सलमान ने कहा कि कैटरीना का जन्मदिन 16 जुलाई को है. यह कहते ही सलमान ने कैटरीना के लिए बर्थडे सॉन्ग गाया और उन्हें गले लगाया.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
आईफा अवॉर्ड्स के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे सलमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो दिन पहले ही कैटरीना के लिए बर्थडे सॉन्ग गाया. देखें वीडियो.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं