विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2016

मेहनती लोगों को बॉलीवुड में नहीं करना पड़ता संघर्ष : मनारा चोपड़ा

मेहनती लोगों को बॉलीवुड में नहीं करना पड़ता संघर्ष : मनारा चोपड़ा
बॉलीवुड अभिनेत्री मनारा चोपड़ा (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री मनारा चोपड़ा का कहना है जो लोग फिल्म उद्योग में मेहनत करते हैं उन्हें संघर्ष का सामना नहीं करना पड़ता।

मनारा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2014 में आई फिल्म 'जिद' से की थी। वह मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की रिश्ते की बहन हैं।

मनारा कहती हैं, 'यहां संघर्ष नहीं है। मुझे लगता है कि इस उद्योग में जो मेहनत करते हैं उन्हें संघर्ष का सामना नहीं करना पड़ता। मुंबई शहर की ओर हर कोई काम के लिए भागता है और यहां पर लोगों के लिए बहुत अधिक काम है।'

मनारा ने एक लोकप्रिय विज्ञापन से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसके बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बेहद बोल्ड किरदार से की।

मनारा का कहना है कि वह इस समय 3-4 फिल्मों में काम कर रही हैं।

उन्होंने बताया, 'सभी अलग-अलग प्रकार के किरदार हैं और मुझे हर एक किरदार पर गर्व है। मुझे उम्मीद है कि लोग उन फिल्मों को देखेंगे और मेरे काम की सराहना करेंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनारा चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा, बॉलीवुड, जिद, फिल्‍म उद्योग, Mannara Chopra, Priyanka Chopra, Bollywood, Zid, Film Industry
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com