विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2016

अगर 'दबंग 3' में 'रज्जो' का किरदार होगा तो क्या फिल्म में नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा?

अगर 'दबंग 3' में 'रज्जो' का किरदार होगा तो क्या फिल्म में नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा?
सोनाक्षी सिन्हा (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड फिल्म 'दबंग' के साथ करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि वह इस फिल्म के प्रति हमेशा आभारी रहेंगी. चर्चाएं हैं कि 'दबंग 3' में सोनाक्षी काम नहीं करेंगी, वहीं अभिनेत्री का कहना है कि अभी फिल्म की पटकथा भी तैयार नहीं हुई है. लेकिन, उन्होंने यह भी कहा है कि अगर 'दबंग 3' के स्क्रिप्ट में 'रज्जो' का किरदार होगा तो उसे वह जरूर करेंगी.

मैं जो हूं वह 'दबंग' की वजह से हूं
सोनाक्षी ने कहा, 'मैं जो हूं वह 'दबंग' की वजह से हूं. मुझे 'दबंग' में नोटिस किया गया था और वह मेरी पहली फिल्म और पहला किरदार था. इसलिए मैं उस फिल्म के प्रति हमेशा आभारी रहूंगी. यदि उन्हें मेरी अतिथि भूमिका की भी जरूरत पड़ती है तो मैं वह जरूर करूंगी.'

अभी तक पटकथा भी तैयार नहीं हुई है
सोनाक्षी ने कहा, 'अभी तक पटकथा भी तैयार नहीं हुई है, अभी उस पर काम किया जा रहा है. लेकिन रज्जो (दबंग में सोनाक्षी का किरदार) रज्जो ही रहेगी. आप अचानक किरदार नहीं बदल सकते. हालांकि, फिल्म की कहानी में और किरदार जोड़े या कम किए जा सकते हैं. अगर स्क्रिप्ट में रज्जो का किरदार होगा तो इसे मैं जरूर करूंगी.' उन्होंने 'दबंग 3' के लिए किसी तरह की अटकलें न लगाने की अपील की. बताया जाता है कि 'दबंग 3' की शूटिंग दिसंबर 2017 से शुरू होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दबंग 3, फिल्म, सोनाक्षी सिन्हा, Dabangg 3, Film, Sonakshi Sinha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com