बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह का मानना है कि यदि प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अपनी दाढ़ी-मूंछ मुंडवा लें, तो वह ज़्यादा आकर्षक दिखेंगे।
शहर में ब्लेड बनाने वाली कंपनी जिलेट की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम से इतर चित्रांगदा सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि नरेंद्र मोदी अपनी दाढ़ी-मूंछ मुंडवा सकते हैं..."
जब उनसे यह पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी की तरह दाढ़ी रखने वाले पुरुष आकर्षक नहीं होते, तो उन्होंने कहा, "देखिए, अगर आप सिख हैं तो दाढ़ी रखने के पीछे धार्मिक कारण हैं... बेशक, वह अच्छा है और आप दाढ़ी में भी आकर्षक दिख सकते हैं..."
हालांकि चित्रांगदा सिंह ने तुरन्त ही स्पष्ट किया, "मैं उन लोगों के बारे में बात कर रही हूं, जो रोज़ाना दाढ़ी बना सकते हैं, और शौक की वजह दाढ़ी नहीं बनाते हैं..."
यह पूछे जाने पर कि दाढ़ी रखने वालों में उनके पसंदीदा अभिनेता कौन हैं, तो चित्रांगदा सिंह ने झिझके बिना कहा, "रजनीकांत जी... वह किसी भी रूप में अच्छे दिखते हैं..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं