
'तेरे नाम' से ली गई तस्वीर
मुंबई:
अगर सलमान खान चाहें तो 2003 की सुपरहिट फिल्म 'तेरे नाम' का सीक्वेल बन सकता है, क्योंकि इसके निर्देशक सतीश कौशिक सीक्वेल बनाने को तैयार हैं।
सतीश कौशिक ने एक एजेंसी को दिए बयान में कहा है कि सलमान के बिना 'तेरे नाम' का सीक्वेल मुमकिन नहीं है, मगर मालूम नहीं कि सलमान इसे करेंगे या नहीं। 2003 के मुकाबले आज सलमान ज़्यादा बड़े स्टार बन चुके हैं।
सतीश ने बताया कि इस सीक्वेल को बनाने के लिए फैन्स अक्सर उन्हें मैसेज भेजते रहते हैं। सोशल मीडिया पर दर्शक 'तेरे नाम' का सीक्वेल बनाने का अनुरोध करते रहते हैं।
'तेरे नाम' एक हिट फिल्म थी। इसके गाने सुपरहिट थे। इस फिल्म में सलमान का हेयर स्टाइल ख़ूब लोकप्रिय हुआ था और देशभर में युवा राधे भैया के हेयर स्टाइल को अपना रहे थे हालांकि सलमान उस वक्त भी सुपरस्टार थे मगर 'तेरे नाम' की सफलता से उनका स्टारडम और ऊपर पहुंचा था।
अब जब सीक्वेल का दौर चल पड़ा है तो ऐसे में जाहिर है कि निर्देशक सतीश कौशिक 'तेरे नाम' की सफल फ्रेंचाइज़ी को आगे बढ़ाना चाहेंगे मगर सब कुछ निर्भर करेगा सलमान खान के ऊपर क्योंकि सलमान आज के सबसे सफल सुपरस्टार हैं और बहुत व्यस्त हैं।
सतीश कौशिक ने एक एजेंसी को दिए बयान में कहा है कि सलमान के बिना 'तेरे नाम' का सीक्वेल मुमकिन नहीं है, मगर मालूम नहीं कि सलमान इसे करेंगे या नहीं। 2003 के मुकाबले आज सलमान ज़्यादा बड़े स्टार बन चुके हैं।
सतीश ने बताया कि इस सीक्वेल को बनाने के लिए फैन्स अक्सर उन्हें मैसेज भेजते रहते हैं। सोशल मीडिया पर दर्शक 'तेरे नाम' का सीक्वेल बनाने का अनुरोध करते रहते हैं।
'तेरे नाम' एक हिट फिल्म थी। इसके गाने सुपरहिट थे। इस फिल्म में सलमान का हेयर स्टाइल ख़ूब लोकप्रिय हुआ था और देशभर में युवा राधे भैया के हेयर स्टाइल को अपना रहे थे हालांकि सलमान उस वक्त भी सुपरस्टार थे मगर 'तेरे नाम' की सफलता से उनका स्टारडम और ऊपर पहुंचा था।
अब जब सीक्वेल का दौर चल पड़ा है तो ऐसे में जाहिर है कि निर्देशक सतीश कौशिक 'तेरे नाम' की सफल फ्रेंचाइज़ी को आगे बढ़ाना चाहेंगे मगर सब कुछ निर्भर करेगा सलमान खान के ऊपर क्योंकि सलमान आज के सबसे सफल सुपरस्टार हैं और बहुत व्यस्त हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं