मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने कहा है कि वह जल्द ही फिल्मों का निर्देशन करेंगे, और उनके निर्देशन में बनी फिल्में निश्चित तौर पर बोरिंग नहीं होंगी।
लोकप्रिय फिल्मों 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और 'लगे रहो मुन्नाभाई' में 'सर्किट' का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले अरशद वारसी से यह पूछे जाने पर कि वह फिल्मों का निर्देशन कब करेंगे, उन्होंने कहा, "बेहद जल्द... उम्मीद है कि यह जल्द शुरू होगी... मैंने कुछ फिल्मों की कहानी लिखी है... मेरे पास एक मारधाड़ की फिल्म है और एक भावनात्मक कॉमेडी सरीखी फिल्म है..."
अरशद वारसी ने कहा, "मेरी फिल्म निश्चित तौर पर बोरिंग नहीं होंगी... मुझे हास्य की समझ है... यहां तक कि आप जब मेरी मारधाड़ की फिल्म देखकर थियेटर से बाहर निकलेंगे तो भी आपको महसूस होगा कि वह एक एक्शन कॉमेडी है..."
अरशद फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ माइकल मिश्रा' के प्रचार में व्यस्त हैं।
लोकप्रिय फिल्मों 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और 'लगे रहो मुन्नाभाई' में 'सर्किट' का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले अरशद वारसी से यह पूछे जाने पर कि वह फिल्मों का निर्देशन कब करेंगे, उन्होंने कहा, "बेहद जल्द... उम्मीद है कि यह जल्द शुरू होगी... मैंने कुछ फिल्मों की कहानी लिखी है... मेरे पास एक मारधाड़ की फिल्म है और एक भावनात्मक कॉमेडी सरीखी फिल्म है..."
अरशद वारसी ने कहा, "मेरी फिल्म निश्चित तौर पर बोरिंग नहीं होंगी... मुझे हास्य की समझ है... यहां तक कि आप जब मेरी मारधाड़ की फिल्म देखकर थियेटर से बाहर निकलेंगे तो भी आपको महसूस होगा कि वह एक एक्शन कॉमेडी है..."
अरशद फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ माइकल मिश्रा' के प्रचार में व्यस्त हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरशद वारसी, मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, द लेजेंड ऑफ माइकल मिश्रा, Arshad Warsi, Munnabhai Mbbs, Lage Raho Munnabhai, The Legend Of Michael Mishra