
'गर्ल्स अलाउड' बैंड की पूर्व गायिका रंगमंच व रुपहले पर्दे पर करियर बनाने की योजना बना रही हैं, लेकिन उनका कहना है कि जब वह गर्भवती होंगी तो अपना काम पूरी तरह छोड़ देंगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लॉस एंजिलिस:
गायिका किम्बर्ली वॉल्श जब कभी जस्टिन स्कॉट के बच्चों की मां बनेंगी, वह उनकी खातिर अपना काम छोड़ देंगी।
वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.कॉम' के मुताबिक 'गर्ल्स अलाउड' बैंड की पूर्व गायिका लंदन के वेस्टएंड में 'शर्क: द म्यूज़िकल' के सफल प्रदर्शन के बाद रंगमंच पर व रुपहले पर्दे पर अपना करियर बनाने की योजना बना रही हैं। वैसे उनका कहना है कि जब वह गर्भवती होंगी तो अपना काम पूरी तरह छोड़ देंगी।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह लंबे समय से उनके साथ रह रहे स्कॉट के साथ परिवार शुरू करेंगी, उन्होंने इस मुद्दे पर 'ओके!' पत्रिका से कहा कि स्कॉट इस पर हमेशा खामोश रहते हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन उन्हें जब भी मातृत्व के लिए सही समय लगेगा, तब वह सब कुछ छोड़ देंगी।
वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.कॉम' के मुताबिक 'गर्ल्स अलाउड' बैंड की पूर्व गायिका लंदन के वेस्टएंड में 'शर्क: द म्यूज़िकल' के सफल प्रदर्शन के बाद रंगमंच पर व रुपहले पर्दे पर अपना करियर बनाने की योजना बना रही हैं। वैसे उनका कहना है कि जब वह गर्भवती होंगी तो अपना काम पूरी तरह छोड़ देंगी।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह लंबे समय से उनके साथ रह रहे स्कॉट के साथ परिवार शुरू करेंगी, उन्होंने इस मुद्दे पर 'ओके!' पत्रिका से कहा कि स्कॉट इस पर हमेशा खामोश रहते हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन उन्हें जब भी मातृत्व के लिए सही समय लगेगा, तब वह सब कुछ छोड़ देंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं