विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2016

दारा सिंह बनने के लिए मुझे 2 साल तक कड़ी मेहनत करनी होगी : अक्षय कुमार

दारा सिंह बनने के लिए मुझे 2 साल तक कड़ी मेहनत करनी होगी : अक्षय कुमार
अक्षय कुमार (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने दिग्गज पहलवान और अभिनेता दारा सिंह का किरदार निभाने की इच्छा जाहिर की है. दिवंगत अभिनेता दारा सिंह के जीवन पर आधारित किताब 'दीदारा अक्का दारा सिंह' के विमोचन के अवसर पर मौजूद अक्षय ने यह इच्छा जाहिर की.

अक्षय ने शनिवार को हुए एक समारोह में कहा कि अगर कभी दारा सिंह के जीवन पर फिल्म बनती है, तो वह इसमें उनका किरदार निभाना चाहेंगे. उन्होंने कहा, अगर बिंदू (दारा सिंह के बेटे) मुझसे कहते हैं, तो मैं दारा सिंह का किरदार निभाना चाहूंगा.

अभिनेता ने कहा, वह (दारा सिंह) लंबी-चौड़ी कद काठी के इंसान थे और उनकी इस छवि को पाने के लिए मुझे दो साल तक अभ्यास की जरूरत है.

दारा सिंह का 2012 में निधन हो गया था. अक्षय ने कहा कि एक उद्घाटन समारोह में दारा सिंह को आना था और उस समारोह के लिए उन्होंने किसी तरह से तीन टिकट लिए. अक्षय इस समारोह में अपनी बहन और पिता के साथ पहुंचे. उनके पिता भी एक पहलवान थे.

अक्षय को अब शंकर निर्देशित फिल्म '2.0' में देखा जाएगा. इस फिल्म में मेगास्टार रजनीकांत और अभिनेत्री एमी जैक्सन भी मुख्य भूमिका में हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अक्षय कुमार, दारा सिंह, Akshay Kumar, Dara Singh