विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2012

मेरी किस्मत में था ब्रायन का साथ : मेगन फॉक्स

मेरी किस्मत में था ब्रायन का साथ : मेगन फॉक्स
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
26-वर्षीय मेगन फॉक्स 18 साल की उम्र में ब्रायन से मिली थीं, लेकिन उन्हें जल्द ही इस बात का अहसास हो गया था कि दोनों के बीच 12 साल का अंतर होने के बावजूद वे जीवनसाथी बनेंगे।
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री मेगन फॉक्स का मानना है कि अभिनेता और उनके पति ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन का साथ उनकी किस्मत में लिखा था, इसलिए वे मिले और उनकी शादी हुई।

26-वर्षीय मेगन फॉक्स 18 साल की उम्र में ब्रायन से मिली थीं, लेकिन उन्हें जल्द ही इस बात का अहसास हो गया था कि दोनों के बीच 12 साल का अंतर होने के बावजूद वे जीवनसाथी बनेंगे।

एक पत्रिका ने मेगन फॉक्स के हवाले से कहा कि जब उन्होंने ब्रायन को पहली बार देखा था, तभी उन्हें एक सच्चा अहसास हुआ था कि वह उनके जीवनसाथी हैं। उन्हें उसी समय यह लगा था कि दोनों का एक साथ होना दोनों की किस्मत में लिखा है। फिलहाल यह जोड़ा अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतज़ार कर रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Megan Fox, Brian Austin Green, मेगन फॉक्स, मैगान फॉक्स, ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन