विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2016

कंगना रनौत ने खुद को लेकर किया एक 'बड़ा खुलासा'...

कंगना रनौत ने खुद को लेकर किया एक 'बड़ा खुलासा'...
मुंबई: हिन्दी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत भले ही लाखों दिलों पर राज कर रही हों और उन्होंने अनेकों पुरस्कार जीते हों, लेकिन उनका कहना है कि वे एक अवांछित बच्ची थीं, जिसे लगातार उनके 'अवांछित अस्तित्व' के बारे में याद दिलाया गया।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 28 साल की अभिनेत्री ने आह्वान किया कि केवल अपने जिंदगी में शामिल पुरुषों की खुशी की परवाह करने वाली महिलाओं को 'निस्वार्थ' भारतीय महिलाओं के तौर पर पेश करना बंद होना चाहिए, क्योंकि यह प्रतिगामी कदम हैं।

'कट्टी-बट्टी' फिल्म की अभिनेत्री ने पत्रकारों से कहा, 'मेरे माता-पिता का रंगोली (बहन) से पहले एक बच्चा था, जिसकी जन्म के दस दिन के भीतर मौत हो गई। उसका नाम हीरो था। मेरे माता-पिता उस बच्चे की मौत से उबर नहीं पाए, लेकिन फिर रंगोली हुई और उसका ध्यान रखा गया, खूब खुशियां मनाई गईं। '

उन्होंने कहा, 'लेकिन जब मेरा जन्म हुआ तो मेरे माता-पिता खासकर मेरी मां इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही थीं कि घर में एक और लड़की पैदी हुई। मुझे ये कहानियां विस्तार से पता हैं, क्योंकि जब भी घर में कोई मेहमान आता था या लोग जुटते थे, मेरे सामने यह कहानी दोहराई जाती थी कि मैं किस तरह एक अवांछित बच्ची थी।' कंगना की एक बड़ी बहन रंगोली और एक छोटा भाई अक्षत है। अभिनेत्री ने कहा कि 'उनके लिए बार बार यह सुनना पीड़ादायक था।'

उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी लड़कों के लड़कियों से ज्यादा महत्वपूर्ण होने की घिसी-पीटी सोच को स्वीकार नहीं किया, जिसने उनके बड़े होने के दौरान 'असहजता' पैदा की।

कंगना ने फेमिना पत्रिका का नया कवर जारी करने के मौके पर कहा, 'बहनों-मांओं का निस्वार्थ भारतीय महिलाओं के तौर यशगान बंद होना चाहिए, जिनके बारे में कहा जाता है कि वह 'अग्निपरीक्षा' देंगी और जो अपने पतियों और पिताओं की बेहतरी में ही अपनी बेहतरी देखती हैं। यह बहुत ही प्रतिगामी है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना रनौत, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, महिलाएं, Kangana Ranaut, International Women's Day, Women
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com