विज्ञापन
This Article is From May 18, 2013

मैं फिल्म बनाना चाहता हूं : रणबीर कपूर

मैं फिल्म बनाना चाहता हूं : रणबीर कपूर
मुंबई: अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि 15-20 साल तक बतौर अभिनेता काम करने के बाद वह फिल्म निर्देशन करेंगे। रणबीर ने वर्ष 2007 में 'सांवरिया' से करियर की शुरुआत की थी और अब तक आठ फिल्मों में भूमिका निभा चुके हैं।

रणबीर को उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'बर्फी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था। रणबीर फिल्म 'जवानी दीवानी' के प्रचार के लिए आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, "मैं अभी बतौर अभिनेता 15-20 साल तक काम करना चाहूंगा। मुझे अच्छे निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिलता रहा है। फिल्म बनाने की मेरी योजना है लेकिन जब भी हम योजना बनाते हैं ईश्वर हम पर हंसता है।"

उन्होंने कहा, "..लेकिन मैं फिल्म बनाना चाहता हूं।" अयान मुखर्जी निर्देशित 'ये जवानी है दीवानी' 31 मई को रिलीज हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणबीर कपूप, फिल्म निर्देशन, Ranbir Kapoor, Film Production, Direction