दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती' में साथ काम कर रहे हैं. (फाइल फोटो)
मुंबई:
दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म 'xXx: रिटर्न ऑफ जैंडर केज' के प्रीमियर पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने फिल्म को देखा जिसमें उनके बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह भी शामिल थे लेकिन दीपिका का कहना है कि उन्होंने उनसे अभी तक पूछा नहीं है कि यह फिल्म उनको पसंद आई या नहीं. गुरवार को मुंबई में फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर किया गया जिसमें रणवीर, शाहिद कपूर, इरफान खान और कई अन्य कलाकार पहुंचे थे.
जब दीपिका से पूछा गया कि क्या रणवीर को यह फिल्म पसंद आई तो उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनसे नहीं पूछा है. जैसा कि मैंने कहा है कि जिन्होंने भी फिल्म देखी है उनसे पूछने के लिए अभी मेरे पास उतना समय नहीं है, लेकिन जो लोग भी आए उसके लिए मैं बहुत खुश हूं. वे मुझे समर्थन और प्रोत्साहन देने के लिए आए.’’ दीपिका ने कहा कि अभी वह अपने फिल्म के प्रचार के लिए दुनियाभर में घूम रही है.
31 वर्षीय इस अभिनेत्री ने कहा कि उनके सह-अभिनेता विन डिजल उनसे पहले ही भारत से रवाना हो गए. उन्होंने इस देश में जो कुछ देखा उनसे वे अभिभूत थे. दीपिका ने कहा, ‘‘इन दो दिनों में हम मीडिया और प्रशंसकों से मिले प्यार के लिए बेहद खुश हैं. हम नहीं जानते थे कि हमें इतना प्यार मिलेगा. विन जब यहां से जा रहे थे उस वक्त वह यह सब देखकर काफी खुश और अभिभूत थे.’’ दीपिका ने कहा कि जल्दी ही जब उन्हें समय मिलेगा तब जिन लोगों ने यह फिल्म देखी है उनसे वह प्रतिक्रिया लेंगी.
जब दीपिका से पूछा गया कि क्या रणवीर को यह फिल्म पसंद आई तो उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनसे नहीं पूछा है. जैसा कि मैंने कहा है कि जिन्होंने भी फिल्म देखी है उनसे पूछने के लिए अभी मेरे पास उतना समय नहीं है, लेकिन जो लोग भी आए उसके लिए मैं बहुत खुश हूं. वे मुझे समर्थन और प्रोत्साहन देने के लिए आए.’’ दीपिका ने कहा कि अभी वह अपने फिल्म के प्रचार के लिए दुनियाभर में घूम रही है.
31 वर्षीय इस अभिनेत्री ने कहा कि उनके सह-अभिनेता विन डिजल उनसे पहले ही भारत से रवाना हो गए. उन्होंने इस देश में जो कुछ देखा उनसे वे अभिभूत थे. दीपिका ने कहा, ‘‘इन दो दिनों में हम मीडिया और प्रशंसकों से मिले प्यार के लिए बेहद खुश हैं. हम नहीं जानते थे कि हमें इतना प्यार मिलेगा. विन जब यहां से जा रहे थे उस वक्त वह यह सब देखकर काफी खुश और अभिभूत थे.’’ दीपिका ने कहा कि जल्दी ही जब उन्हें समय मिलेगा तब जिन लोगों ने यह फिल्म देखी है उनसे वह प्रतिक्रिया लेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Xxx : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज, विन डीज़ल, दीपिका पादुकोण, हॉलीवुड, बालीवुड, XXx - The Return Of Xander Cage, Vin Diesel, Deepika Padukone, Hollywood, Bollywood, रणवीर सिंह, रणवीर दीपिका, Ranveer Singh, Ranveer Deepika