विज्ञापन
This Article is From May 14, 2013

स्तन कैंसर के खतरे से बचने के लिए एंजेलिना जोली ने कराई सर्जरी

स्तन कैंसर के खतरे से बचने के लिए एंजेलिना जोली ने कराई सर्जरी
न्यूयॉर्क: हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा एंजेलिना जोली ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने शरीर में स्तन कैंसर का खतरा पैदा करने वाले बीआरसीए-1 जीन का पता चलने के बाद अपने दोनों स्तनों को मस्टेक्टॉमी सर्जरी के जरिये निकलवा दिया है।

वर्ष 2007 में गर्भाशय कैंसर के कारण अपनी मां मार्शलीन ब्रेरट्रांड को खोने वाली 37-वर्षीय एंजेलिना के इलाज की तीन महीने की प्रक्रिया 27 अप्रैल को समाप्त हुई।

न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार एंजेलिना ने सर्जरी कराने का फैसला किया था, क्योंकि उनके शरीर में स्तन कैंसर होने का 87 प्रतिशत खतरा पैदा हो गया था।

हॉलीवुड अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मेरी मां ने करीब एक दशक तक कैंसर से लड़ाई की और 56 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। जब मुझे पता चला कि मेरे साथ भी इस तरह का खतरा है तो मैंने सक्रियता बरतने और जोखिम को यथासंभव कम से कम करने का फैसला किया। मैंने एहतियातन दोनों स्तनों को निकलवाने की मस्टेक्टॉमी सर्जरी कराने का फैसला किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘27 अप्रैल को मेरी तीन महीने की इलाज की प्रक्रिया समाप्त हुई जिसमें मस्टेक्टॉमी भी शामिल है। इस दौरान मैं इसे गुप्त रखने में कामयाब रही और अपना काम करती रही।’’ एंजेलिना की सर्जरी सफल हुई है और डॉक्टरों का कहना है कि अब उनमें स्तन कैंसर का खतरा पांच प्रतिशत से भी कम है।

जाने-माने अभिनेता ब्रैड पिट की साथी और छह बच्चों की मां एंजेलिना के मुताबिक उन्होंने अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सर्जरी कराई है।

उन्होंने बताया कि जिस पिंक लोटस ब्रेस्ट सेंटर में उनकी सर्जरी हुई, वहां ब्रैड पिट हर पल साथ रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एंजेलिना जोली, ब्रैड पिट, स्तन कैंसर, Angelina Jolie, Brat Pitt, Breast Cancer, Double Mastectomy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com