विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2012

बच्चे जैसा महसूस करती थीं जोहानसन

बच्चे जैसा महसूस करती थीं जोहानसन
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन ने कहा है कि आगामी सुपरहीरो फिल्म 'द एवेंजर्स' में भारी-भरकम पोशाक पहनना उनके लिए आसान काम नहीं था। जोहानसन ने कहा कि जब भी वह इस पोशाक को पहनती थीं, वह अपने आप को एक छोटे बच्चे की तरह महसूस करती थीं।

वेबसाइट शोबिज़स्पाई.कॉम ने जोहानसन के हवाले से लिखा है, "यह एक छोटे बच्चे की तरह महसूस किए जाने जैसा लगा। जब प्रत्येक दृश्य खत्म होता था, हमारी सभी पोशाकें खुली होती थीं और उन्हें वातानुकूलित इकाई के जरिये ठंडा किया जाता था। यह पोशाक पहनना एक खेल खेलने जैसा था।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्कारलेट जोहानसन, द एवेंजर्स, The Avengers, Scarlett Johanssen
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com