
'सहस्राब्दि के महानायक' कहे जाने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर कहा है कि वह 'भारत रत्न' के काबिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि देश ने उन्हें जो सम्मान दिया है, वही काफी है।
बिग बी का यह ट्वीट दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ट्वीट का जवाब है, जिसमें उन्होंने पद्मविभूषण के लिए अमिताभ बच्चन के नाम की घोषणा के बाद कहा था, "अमिताभ बच्चन के लिए पद्म विभूषण काफी नहीं है... वह एक महान कलाकार हैं... उन्हें 'भारत रत्न' मिलना चाहिए..."
फिलहाल लंदन में अपनी फिल्म 'शमिताभ' का प्रचार कर रहे अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में ममता बनर्जी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "ममता दी... मैं 'भारत रत्न' के काबिल नहीं... मुझे जो सम्मान देश ने दिया है वो काफी है..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं