विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2016

राजनीति के मामले में बेहद नासमझ हैं एक्ट्रेस नेहा शर्मा, कहा- इसमें मेरी रुचि नहीं है

राजनीति के मामले में बेहद नासमझ हैं एक्ट्रेस नेहा शर्मा, कहा- इसमें मेरी रुचि नहीं है
मुंबई: राजनेता अजित शर्मा की बेटी अभिनेत्री नेहा शर्मा का कहना है कि राजनीति के मामले में वह बेहद नासमझ हैं. नेहा ने कहा, 'मैं क्रिकेट और राजनीति के मामले में बेहद नासमझ हूं. मुझे राजनीति की जानकारी है क्योंकि हमारे घर में राजनीति की काफी बातें होती हें. लेकिन राजनीति में मेरी रुचि नहीं है.'

नेहा के पिता बिहार के भागलपुर से विधायक हैं. नेहा इन दिनों बेहद उत्साहित हैं क्योंकि उनकी चीनी भाषा का फिल्म 'ह्वेन त्सांग' को 89वें अकादमी पुरस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म वर्ग में चीन की प्रविष्ट के रूप में चुना किया गया है. फिल्म में सोनू सूद भी हैं.

नेहा ने कहा, 'यह बेहद शानदार अहसास है. मुझे ट्विटर के जरिए यह खबर मिली थी. ईश्वर की कृपा है. जब मुझे यह फिल्म मिली थी तो मैं बेहद उत्साहित थी.' बॉलीवुड में नेहा 'तुम बिन 2' में नजर आएंगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनीति, नेहा शर्मा, तुम बिन 2, Politics, Neha Sharma, You Bin 2