विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2012

जब करण ने मुझे साइन किया तो यकीन नहीं हुआ : आलिया भट्ट

जब करण ने मुझे साइन किया तो यकीन नहीं हुआ : आलिया भट्ट
नई दिल्ली: फिल्म निर्देशक महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट अपनी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'में भले ही ग्लैमरस भूमिका में हैं, लेकिन उनका कहना है कि अगर फिल्म की मांग हो तो उन्हें ग्लैमररहित भूमिका निभाने में भी कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा, अगर मुझे लगेगा कि मैं वह भूमिका कर सकती हूं, तो मैं उसे जरूर करूंगी।

आलिया का कहना है कि जब करण जौहर ने उन्हें अपनी फिल्म के लिए साइन किया तो उन्हें खुद पर यकीन नहीं हुआ था। उनकी मानें तो यह बॉलीवुड में श्रेष्ठ शुरुआत है।

उन्होंने कहा, मुझे विश्वास नहीं हुआ था। इस किरदार को पाने की प्रक्रिया और फिल्म के लिए चयनित होना बहुत अद्भुत था। मैं जानती थी कि फिल्म का निर्देशन करण कर रहे हैं और जब मुझे पता चला कि मेरा चयन हो गया है, तो मैं बहुत रोमांचित हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Alia Bhatt, Student Of The Year, Karan Johar, आलिया भट्ट, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, करण जौहर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com