विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2015

अमिताभ ने किया खुलासा, सिर्फ़ 25 फ़ीसदी लिवर के सहारे चल रही उनकी जिंदगी

अमिताभ ने किया खुलासा, सिर्फ़ 25 फ़ीसदी लिवर के सहारे चल रही उनकी जिंदगी
अमिताभ बच्‍चन (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: बिग बी अमिताभ बच्चन ने अपने स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ा और गंभीर खुलासा किया है। बिग बी बीते 20 सालों से हेपिटाइटिस बी से जूझ रहे हैं।

हेपिटाइटिस बी की वैक्सीन को लेकर एक जागरुकता कार्यक्रम में शामिल हुए अमिताभ ने बताया कि 1982 में फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान लगी चोट के बाद उन्हें 200 लोगों का कुल मिलाकर करीब 60 बोतल खून चढ़ाया गया था, जिनमें से एक डोनर का खून हेपिटाइटिस बी के वायरस से संक्रमित था। इसकी ख़बर उन्हें 18 साल बाद लगी।

अमिताभ ने बताया कि उनका 75 फीसदी लि‍वर संक्रमित हो चुका है और सिर्फ एक चौथाई हिस्सा ही काम कर रहा है। अमिताभ ने बताया कि इससे उनका लिवर 75 फ़ीसदी संक्रमित हो चुका है और वो सिर्फ़ 25 फ़ीसदी के सहारे जी रहे हैं। इसलिए वैक्सिनेशन बहुत ज़रूरी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्‍चन, बिग बी, हेपिटाइटिस बी, बॉलीवुड, लिवर, Amitabh Bachchan, Big B, Hepatitis B, Bollywood, Liver