
पिछले कई दिनों से मीडिया में खबरें आ रही थीं कि नवाब खानदान की नई नवेली बहू करीना कपूर खान अपने अभिनेता पति सैफ अली खान के लिए इस साल अपना पहला करवाचौथ का व्रत रखेंगी, लेकिन करीना ने इस बात को खारिज करते हुए कहा कि वह अपने पति के लिए करवाचौथ पर उपवास नहीं रखेंगी।
करीना ने कहा कि, 'मुझे अपना प्यार साबित करने के लिए भूखा रहने की जरूरत नहीं है, मैं उपवास नहीं रख रही। मैं कपूर हूं और मैं खाने के बिना नहीं रह सकती। मैं अपना व्रत खाते-पीते, काम करते हुए और अपने फिल्म का प्रमोशन करते हुए करूंगी।'
हाल ही में अभिनेत्री करीना कपूर खान ने मुम्बई में 'मालाबार गोल्ड्स एंड डायमंड', जिसकी वह ब्रांड एमबेस्डर भी हैं, के एक ऑनलाइन शॉप का उद्घाटन भी किया है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग से उनका काफी वक्त बच जाता है।
करीना ने कहा, 'मैं अपनी मेहनत की कमाई से जो भी गहनें खरीदती हूं वह मेरे लिए बहुत ही खास हैं। मुझे गहनों में सोना और डायमंड सबसे अच्छे आभूषण लगते हैं।'
करीना ने कहा कि वह किसी भी तरह के ट्रेंड का अनुसरण नहीं करती और हल्के गहनें पहनना पसंद करती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं