हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप के साथ एम्बर हर्ड
लॉस एंजिलिस:
हॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल एम्बर हर्ड का कहना है कि उनके कई पुरुषों से संबंध रहे हैं, लेकिन उन्हें इन संबंधों पर कभी शर्म महसूस नहीं हुई। इसके अलावा उन्हें अपनी सेक्सुएलिटी पर फख्र है।
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट.को.यूके (femalefirst.co.uk) के मुताबिक मौजूदा समय में हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप के साथ डेटिंग कर रही एम्बर हर्ड ने कहा है, "मेरी पूरी युवावस्था के दौरान मेरे कई पुरुषों से संबंध रहे हैं और मुझे इनमें से किसी पर भी शर्म महसूस नहीं होती है... मैं इन रिश्तों को किसी से नहीं छिपा रही..."
एक अन्य वेबसाइट दसन.को.यूके (thesun.co.uk) के अनुसार, हालांकि एम्बर हर्ड को उनके बाईसेक्सुअल (महिलाओं और पुरुषों दोनों से संबंध बनाकर रखने वाली) होने को छिपाकर रखने तक काफी परेशानी हुई, और वह रातों को ढंग से सो नहीं पाती थी। जब उसने इस बात का खुलासा कर दिया, तभी उन्हें चैन की नींद नसीब हुई।
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट.को.यूके (femalefirst.co.uk) के मुताबिक मौजूदा समय में हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप के साथ डेटिंग कर रही एम्बर हर्ड ने कहा है, "मेरी पूरी युवावस्था के दौरान मेरे कई पुरुषों से संबंध रहे हैं और मुझे इनमें से किसी पर भी शर्म महसूस नहीं होती है... मैं इन रिश्तों को किसी से नहीं छिपा रही..."
एक अन्य वेबसाइट दसन.को.यूके (thesun.co.uk) के अनुसार, हालांकि एम्बर हर्ड को उनके बाईसेक्सुअल (महिलाओं और पुरुषों दोनों से संबंध बनाकर रखने वाली) होने को छिपाकर रखने तक काफी परेशानी हुई, और वह रातों को ढंग से सो नहीं पाती थी। जब उसने इस बात का खुलासा कर दिया, तभी उन्हें चैन की नींद नसीब हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं