विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2014

मेरी कॉम, मैं आपकी कहानी कहकर शुक्रगुज़ार हूं : प्रियंका चोपड़ा

मेरी कॉम, मैं आपकी कहानी कहकर शुक्रगुज़ार हूं : प्रियंका चोपड़ा
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म 'मेरी कॉम' में महिला मुक्केबाज एमसी मेरी कॉम की भूमिका में जान फूंककर कइयों का दिल जीत लिया है, और अब वह 17वें एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में पहुंच चुकीं मेरी कॉम की तारीफें कर रही हैं।

दक्षिण कोरिया के इंचियॉन में हो रहे 17वें एशियन खेलों में जैसे ही मेरी कॉम के प्रदर्शन के बारे में घोषणा हुई, प्रियंका चोपड़ा ने तुरंत माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उन्हें बधाई दी।

प्रियंका चोपड़ा ने रविवार को ट्विटर (@priyankachopra) पर लिखा, "बधाई हो... आप लगातार साबित करती जा रही हैं कि आप एक चैम्पियन हैं, जो इतिहास रचती है... आपकी कहानी बताकर मैं शुक्रगुज़ार हूं... बहुत गर्व है..."

उमंग कुमार द्वारा निर्देशित 'मेरी कॉम' इस माह की शुरुआत में प्रदर्शित हुई थी, जिसे हिन्दी फिल्म दर्शकों ने खूब सराहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेरी कॉम, प्रियंका चोपड़ा, ट्विटर पर प्रियंका चोपड़ा, Mary Kom, Priyanka Chopra, Priyanka Chopra On Twitter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com