विज्ञापन
This Article is From May 03, 2012

स्टाइल के मामले में ऋतिक अव्वल, धोनी नंबर दो

स्टाइल के मामले में ऋतिक अव्वल, धोनी नंबर दो
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में सर्वश्रेष्ट स्टाइल आइकन चुना गया है। इसके अलावा एश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन को सबसे ज्यादा स्टाइलिश सेलिब्रिटी जोड़ा चुना गया।

स्टाइलिश आइकन की सूची में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एमएस धोनी दूसरे और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान तीसरे स्थान पर रहे। ऋतिक को 18 प्रतिशत, धोनी को 16 प्रतिशत और शाहरुख को 15 प्रतिशत वोट मिले।  अप्रैल में हुए इस सर्वेक्षण में कुल 1,223 उत्तरदाताओं ने हिस्सा लिया।

सर्वेक्षण में महानायक अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ पॉवर ड्रेसर और उनकी बहु एश्वर्या को रेड कार्पेट पर सर्वश्रेष्ठ लिबास पहनी अभिनेत्री चुना गया। वहीं मलाइका अरोड़ा खान को सर्वश्रेष्ठ सेलिब्रिटी मां का दर्जा दिया गया है। इसके अतिरिक्त आमिर खान को तकनीक और स्टाइल का एकसाथ इस्तेमाल करने वाला सर्वश्रेष्ठ सेलिब्रिटी, रेखा को पारम्परिक भारतीय फैशन की समझ, विद्या बालन को सबसे अनोखी फैशन समझ वाली हस्ती घोषित किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hritik Roshan, Style Icon, ऋतिक रोशन, स्टाइल आइकन, Bollywood, बॉलीवुड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com