
मुंबई:
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है लेकिन क्या आप ये जानते हैं की सलमान से पहले ऋतिक रोशन, बजरंगी भाईजान बनने वाले थे।
एक ख़बर के अनुसार इस फ़िल्म के लेखक विजेंद्र प्रसाद, बजरंगी की कहानी निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन के पास लेकर गए थे। राकेश रोशन को ये कहानी पसंद आई और उन्होंने अपने बेटे ह्रितिक रोशन के साथ इस फ़िल्म को बनाने का फ़ैसला भी किया। ऋतिक भी तैयार थे लेकिन लेखक विजेंद्र प्रसाद इस फ़िल्म के सह-निर्माता बनना चाहते थे यानी फ़िल्म के साथ बतौर हिस्सेदार जुड़ना चाहते थे लेकिन राकेश रोशन को ये शर्त मंज़ूर नहीं थी और इसलिए उन्होंने फिल्म से हाथ खींच लिया। बाद में विजेंद्र ये कहानी लेकर निर्देशक कबीर ख़ान के पास गए जिन्होंने इस पर काम शुरू कर दिया। कबीर ने कहानी सलमान ख़ान को सुनाई और सलमान बजरंगी भाईजान बनकर सब पर छा गए।
फिल्मों का मिलना, छूटना, पकड़ना, छोड़ना लगा रहत है। कभी समय की कमी की वजह से कोई स्टार फ़िल्म छोड़ देता है तो कभी किसी शर्तों के बंधन की वजह से फिल्में छोड़नी भी पड़ती है। लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें सही समय पर सही फिल्म मिल जाती है। जब 'बजरंगी भाईजान' की कहानी सलमान के पास आई तो उन्होंने फ़ौरन इस फ़िल्म में काम करने के लिए हां कह दिया। यहां तक की फ़िल्म को प्रोड्यूस भी करने का ऑफर दे दिया और प्रोड्यूस कर दिया। सलमान ख़ान ने बजरंगी भाईजान के प्रमोशन के दौरान कहा था "जब कबीर मेरे पास कहानी लेकर आये तो मुझे लगा की इसमें कुछ ख़ास है और फौरन हां कर दिया। फ़िल्म को प्रोड्यूस करने के लिए भी ऑफर दे दिया ताकि कोई और इस फ़िल्म को छीन ना ले"।
एक ख़बर के अनुसार इस फ़िल्म के लेखक विजेंद्र प्रसाद, बजरंगी की कहानी निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन के पास लेकर गए थे। राकेश रोशन को ये कहानी पसंद आई और उन्होंने अपने बेटे ह्रितिक रोशन के साथ इस फ़िल्म को बनाने का फ़ैसला भी किया। ऋतिक भी तैयार थे लेकिन लेखक विजेंद्र प्रसाद इस फ़िल्म के सह-निर्माता बनना चाहते थे यानी फ़िल्म के साथ बतौर हिस्सेदार जुड़ना चाहते थे लेकिन राकेश रोशन को ये शर्त मंज़ूर नहीं थी और इसलिए उन्होंने फिल्म से हाथ खींच लिया। बाद में विजेंद्र ये कहानी लेकर निर्देशक कबीर ख़ान के पास गए जिन्होंने इस पर काम शुरू कर दिया। कबीर ने कहानी सलमान ख़ान को सुनाई और सलमान बजरंगी भाईजान बनकर सब पर छा गए।
फिल्मों का मिलना, छूटना, पकड़ना, छोड़ना लगा रहत है। कभी समय की कमी की वजह से कोई स्टार फ़िल्म छोड़ देता है तो कभी किसी शर्तों के बंधन की वजह से फिल्में छोड़नी भी पड़ती है। लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें सही समय पर सही फिल्म मिल जाती है। जब 'बजरंगी भाईजान' की कहानी सलमान के पास आई तो उन्होंने फ़ौरन इस फ़िल्म में काम करने के लिए हां कह दिया। यहां तक की फ़िल्म को प्रोड्यूस भी करने का ऑफर दे दिया और प्रोड्यूस कर दिया। सलमान ख़ान ने बजरंगी भाईजान के प्रमोशन के दौरान कहा था "जब कबीर मेरे पास कहानी लेकर आये तो मुझे लगा की इसमें कुछ ख़ास है और फौरन हां कर दिया। फ़िल्म को प्रोड्यूस करने के लिए भी ऑफर दे दिया ताकि कोई और इस फ़िल्म को छीन ना ले"।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं