विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2015

हमेशा जिंदा रहने का एकमात्र रास्ता किसी के दिल में जगह बनाना : ऋतिक रोशन

हमेशा जिंदा रहने का एकमात्र रास्ता किसी के दिल में जगह बनाना : ऋतिक रोशन
मुंबई: अभिनेता ऋतिक रोशन का मानना है कि हमेशा जिंदा रहने का एकमात्र रास्ता किसी के दिल में अपनी जगह बनाना है।

उन्होंने रविवार को अपने बेटे रिदान की तस्वीर साझा की, जो अपने हाथ से रेत पर अपना नाम लिख रहा है। ऋतिक ने ट्विटर पर साझा की गई इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, मेरा बेटा यहीं नहीं रुकेगा। हमेशा जिंदा रहने का एकमात्र रास्ता दूसरे के दिल में अपनी जगह बनाना है।

उन्होंने अपनी भी एक तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा, क्या आप हमें ढूंढ सकते हैं? डर पर जीत दर्ज करते और मस्ती करते हुए एक पिता-पुत्र को चार दिन हो गए हैं।

ऋतिक फिलहाल फिल्म 'मोहनजोदड़ो' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारीकर कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋतिक रोशन, मोहनजोदड़ो, Hrithik Roshan, Hrithik Roshan Son