
मुंबई:
फिल्मकार करण मल्होत्रा आखिरकार अपनी पसंदीदा जोड़ी ऋतिक रोशन और करीना कपूर को अपनी अगली फिल्म 'शुद्धि' में लेने में कामयाब हो गए हैं। ऋतिक और करीना लंबे अंतराल के बाद फिर साथ काम करेंगे। मल्होत्रा ने कहा कि सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन फिल्म में ऋतिक और करीना बिल्कुल नए रूप में नजर आएंगे।
उन्होंने कहा, हमने करीना का चुनाव फिल्म की मुख्य भूमिका के लिए किया है। मुझे यकीन है कि करीना अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय करेंगी।
मल्होत्रा इससे पहले ऋतिक के साथ 'अग्निपथ' की रीमेक बना चुके हैं। उन्होंने कहा, मैं फिल्म के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं कर सकता, लेकिन एक बात का यकीन आपको दिला सकता हूं कि करीना और ऋतिक फिल्म में नए अवतार में नजर आएंगे।
यह पूछे जाने पर कि क्या सोची समझी नीति के तहत ऋतिक और करीना को 10 साल के अंतराल के बाद एक ही फिल्म में लिया गया है, मल्होत्रा ने कहा, नहीं यह पहले से तय नहीं था। यह संयोग ही है। वे दोनों साथ में अच्छे भी लगते हैं। फिल्म की कहानी की भी यही मांग थी।
इससे पहले ऋतिक-करीना आखिरी बार 2003 में फिल्म 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' में साथ नजर आए थे। करन जौहर के निर्माण में बन रही फिल्म 'शुद्धि' की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।
उन्होंने कहा, हमने करीना का चुनाव फिल्म की मुख्य भूमिका के लिए किया है। मुझे यकीन है कि करीना अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय करेंगी।
मल्होत्रा इससे पहले ऋतिक के साथ 'अग्निपथ' की रीमेक बना चुके हैं। उन्होंने कहा, मैं फिल्म के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं कर सकता, लेकिन एक बात का यकीन आपको दिला सकता हूं कि करीना और ऋतिक फिल्म में नए अवतार में नजर आएंगे।
यह पूछे जाने पर कि क्या सोची समझी नीति के तहत ऋतिक और करीना को 10 साल के अंतराल के बाद एक ही फिल्म में लिया गया है, मल्होत्रा ने कहा, नहीं यह पहले से तय नहीं था। यह संयोग ही है। वे दोनों साथ में अच्छे भी लगते हैं। फिल्म की कहानी की भी यही मांग थी।
इससे पहले ऋतिक-करीना आखिरी बार 2003 में फिल्म 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' में साथ नजर आए थे। करन जौहर के निर्माण में बन रही फिल्म 'शुद्धि' की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं