नई दिल्ली:
अपनी नीली आंखों और डांस स्टाइल के लिए जाने जाने वाले एक्टर रितिक रोशन आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. लाखों दिलों की धड़कन रितिक रोशन बचपन से ही कई स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार रहे हैं. वह बचपन से ही हकलाते थे. स्कोलियोसिस के चलते डॉक्टरों ने उनसे कहा था कि वह कभी डांस नहीं कर सकते और स्टंट आदि नहीं कर पाएंगे. लेकिन रितिक रोशन कठिन परिश्रम का दूसरा नाम हैं, जिन्होंने न केवल अपनी इन कमजोरियों पर काबू पाया बल्कि आज इंडस्ट्री में लोग रितिक रोशन के डांस की मिसाल देते हैं.
रितिक के जन्मदिन पर न केवल उनके को-स्टार्स और बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें उनके जन्मदिन पर बधाईयां दी हैं बल्कि उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान ने भी उनके साथ अपना एक फोटो पोस्ट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. रितिक रोशन 6 फिल्मफेयर अपने नाम कर चुके हैं. शाहिद कपूर ने रितिक को जन्मदिन की बधाई के साथ ही उनकी आने वाली फिल्म 'काबिल' के लिए भी बधाइयां दे दी हैं.
वहीं खिलाड़ी कुमार भी उन्हें बधाई देने में पीछे नहीं रहे हैं. अक्षय कुमार ने रितिक रोशन को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ' ईश्वर करे, काबिल या जो भी तुम्हारी जिंदगी में हो सब सर्वश्रेष्ठ ऊंचाइयों को छुए. जन्मदिन मुबारक.'
जैक्लीन ने रितिक के ही डांस का वीडियो शेयर कर तो और वरुण धवन ने एक मस्ती भरा वीडियो पोस्ट कर रितिक को बधाई दी है.
इसके साथ ही फिल्म 'काबिल' में आइटम नंबर करने वाली उर्वशी रौतेला ने भी रितिक को बधाई देने में देरी नहीं की और उनके साथ अपना एक फोटो पोस्ट करते हुए बधाई दी है.
इन दोस्तों के बीच रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने भी रितिक के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
यह पहली बार नहीं है जब अलग हो चुके इस जोड़े ने अपना साथ सब के सामने दिखाया है. हाल ही में नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए यह दोनों अपने बच्चों के साथ दुबई भी गए हुए थे. रितिक रोशन और सुजैन भले ही पती-पत्नी के तौर पर अलग हो गए हैं लेकिन अपने बच्चों को कोई कमी न हो इसका ध्यान रखते हुए यह अक्सर अपने बच्चों के साथ घूमते दिख जाते हैं.
बता दें कि इसी महीने 25 जनवरी को रितिक रोशन की फिल्म 'काबिल' रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में रितिक एक नेत्रहीन व्यक्ति की भूमिका में हैं. फिल्म के प्रमोशन में बिजी होने के चलते इस साल रितिक अपना जन्मदिन काफी शांति से मना रहे हैं.
रितिक के जन्मदिन पर न केवल उनके को-स्टार्स और बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें उनके जन्मदिन पर बधाईयां दी हैं बल्कि उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान ने भी उनके साथ अपना एक फोटो पोस्ट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. रितिक रोशन 6 फिल्मफेयर अपने नाम कर चुके हैं. शाहिद कपूर ने रितिक को जन्मदिन की बधाई के साथ ही उनकी आने वाली फिल्म 'काबिल' के लिए भी बधाइयां दे दी हैं.
Happy birthday @iHrithik have a great year and smash it with #kaabil like you always do
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) January 10, 2017
वहीं खिलाड़ी कुमार भी उन्हें बधाई देने में पीछे नहीं रहे हैं. अक्षय कुमार ने रितिक रोशन को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ' ईश्वर करे, काबिल या जो भी तुम्हारी जिंदगी में हो सब सर्वश्रेष्ठ ऊंचाइयों को छुए. जन्मदिन मुबारक.'
May #Kaabil and everything else in your life touch super-heroic heights! A very happy birthday @iHrithik
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 10, 2017
जैक्लीन ने रितिक के ही डांस का वीडियो शेयर कर तो और वरुण धवन ने एक मस्ती भरा वीडियो पोस्ट कर रितिक को बधाई दी है.
Happy Birthday @iHrithik ! Break a leg like only you can! #HappyBirthdayHrithikRoshan pic.twitter.com/KRfikneiFi
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) January 10, 2017
Happy birthday @iHrithik. Wishing you good health and a lot of fun pic.twitter.com/823CplxD2d
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) January 10, 2017
The very thought of you makes me smile :) Happy Birthday @iHrithik! Keep spreading that love and joy Keep RISING! Love you.
— Dia Mirza (@deespeak) January 10, 2017
Happpppyyyyy bdayyyy my darling @iHrithik ..... and an even more super awesome year ahead pic.twitter.com/94o51JDk8w
— ameesha patel (@ameesha_patel) January 10, 2017
इसके साथ ही फिल्म 'काबिल' में आइटम नंबर करने वाली उर्वशी रौतेला ने भी रितिक को बधाई देने में देरी नहीं की और उनके साथ अपना एक फोटो पोस्ट करते हुए बधाई दी है.
इन दोस्तों के बीच रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने भी रितिक के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
यह पहली बार नहीं है जब अलग हो चुके इस जोड़े ने अपना साथ सब के सामने दिखाया है. हाल ही में नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए यह दोनों अपने बच्चों के साथ दुबई भी गए हुए थे. रितिक रोशन और सुजैन भले ही पती-पत्नी के तौर पर अलग हो गए हैं लेकिन अपने बच्चों को कोई कमी न हो इसका ध्यान रखते हुए यह अक्सर अपने बच्चों के साथ घूमते दिख जाते हैं.
बता दें कि इसी महीने 25 जनवरी को रितिक रोशन की फिल्म 'काबिल' रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में रितिक एक नेत्रहीन व्यक्ति की भूमिका में हैं. फिल्म के प्रमोशन में बिजी होने के चलते इस साल रितिक अपना जन्मदिन काफी शांति से मना रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Hrithik Roshan, Hrithik Roshan Birthday, Hrithik Roshan Birthday Pics, Shahid Kapoor, Jacquelin Fernandis, Varun Dhavan, Urvashi Rautela, Kabil, Bollywood News In Hindi, रितिक रोशन, रितिक रोशन जन्मदिन, सुजैन खान, रितिक रोशन जन्मदिन बधाई, ट्वविटर, अक्षय कुमार