
धीरे-धीरे... गाने में ऋतिक रोशन और सोनम कपूर
मुंबई:
हाल ही में रिलीज हुई एलबम में ऋतिक रोशन और सोनम कपूर की जोड़ी को बेहद पसंद किया जा रहा है और फैन्स की इच्छा है कि ये दोनों फिल्म में साथ आएं।
एक विज्ञापन में साथ काम करने के बाद ऋतिक और सोनम एक साथ आए टी सीरीज की एलबम में, जिसका नाम था 'धीरे-धीरे'। इस एलबम में फिल्म 'आशिक़ी' के सुपरहिट गाने 'धीरे-धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना...' को रीमेक किया गया।
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि गाना पुराना वाला ही ज्यादा बेहतर था। फिर भी यह एलबम बहुत लोकप्रिय हो रहा है, क्योंकि इसमें ऋतिक और सोनम हैं। जब फैन्स से एक वेबसाइट ने पोलिंग कराया तो 70% दर्शकों ने कहा कि ऋतिक और सोनम की जोड़ी को वह फिल्म में देखना चाहते हैं।
इससे पहले एलबम की रिलीज के समय ही ऋतिक और सोनम इच्छा जता चुके हैं कि वह साथ में फिल्म करना चाहते हैं। इतना ही नहीं ऋतिक इस एलबम के बाद खूब तारीफें कर रहे हैं। ऋतिक ने कहा कि सोनम बहुत अच्छी हैं और कैमरे के सामने बहुत खूब काम करती हैं। उनका फैशन और स्टाइल कमाल का है और वह जानती हैं कि उन्हें किस तरह कपड़े पहनना चाहिए। सोनम बहुत खूबसूरत और हॉट हैं।
एक विज्ञापन में साथ काम करने के बाद ऋतिक और सोनम एक साथ आए टी सीरीज की एलबम में, जिसका नाम था 'धीरे-धीरे'। इस एलबम में फिल्म 'आशिक़ी' के सुपरहिट गाने 'धीरे-धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना...' को रीमेक किया गया।
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि गाना पुराना वाला ही ज्यादा बेहतर था। फिर भी यह एलबम बहुत लोकप्रिय हो रहा है, क्योंकि इसमें ऋतिक और सोनम हैं। जब फैन्स से एक वेबसाइट ने पोलिंग कराया तो 70% दर्शकों ने कहा कि ऋतिक और सोनम की जोड़ी को वह फिल्म में देखना चाहते हैं।
इससे पहले एलबम की रिलीज के समय ही ऋतिक और सोनम इच्छा जता चुके हैं कि वह साथ में फिल्म करना चाहते हैं। इतना ही नहीं ऋतिक इस एलबम के बाद खूब तारीफें कर रहे हैं। ऋतिक ने कहा कि सोनम बहुत अच्छी हैं और कैमरे के सामने बहुत खूब काम करती हैं। उनका फैशन और स्टाइल कमाल का है और वह जानती हैं कि उन्हें किस तरह कपड़े पहनना चाहिए। सोनम बहुत खूबसूरत और हॉट हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं