नई दिल्ली:
साल 2012 में आई हिट फिल्म जिस्म 2 में लीड रोल के साथ एडल्ट फिल्म स्टार सनी लियोनी के करियर को एक नई दिशा मिल गई। भारत में उनकी खासी चर्चा रही और वह लगातार दो वर्षों तक गूगल पर सबसे ज्यादा ढूंढ़ी गई सेलेब्रेटी रहीं। चार साल और करीब दस फिल्में करने के बाद सनी ने वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता के साथ चलते-चलते में अपने इस पूरे सफर की दास्तां बयां की।
शेखर गुप्ता से बातचीत में सनी कहती हैं कि सोशल मीडिया में मिल रही प्रतिक्रियाओं के जरिये, बीते छह महीनों के दौरान मैंने देखा कि मुझसे बात करने में लोग अब कतराते नहीं। लेकिन शुरुआत में, मैं कमरे में मौजूद किसी अजीब चीज जैसा महसूस किया करती थी। लोग देखते थे, लेकिन कोई हाई-हलो करने नहीं आता था।
सनी कहती है, 'मुझे शुरुआत के आवार्ड शो में से एक याद है, जहां मैं गई थी, वे मुझे किसी महिला या अभिनेता के साथ स्टेज पर भेजना चाहते थे, लेकिन सभी इनकार कर रहे थे। और अंत में किसी सज्जन ने मेरे साथ स्टेज पर जाने की हामी भरी। लेकिन वह एक अजीब पल थे, यह महसूस करना कि लोग आपके कितने खिलाफ हैं, या वे आपसे डरे हुए हैं या फिर जो भी उनके मन में चल रहा है।'
सनी अपने इस नाम के पीछे की कहानी बयां करते हुए बताती हैं, 'जब आप पेंटहाउस पेट बनती हैं, तो ने आपको दुनिया भर के रेडियो कार्यक्रमों, टीवी और मैगजीन शूट के लिए भेजते हैं। मैं उस वक्त 19 साल की थी और यह सब मेरे लिए एक अलग ही दुनिया की तरह था। इसी दौरान मैं एक मैगजीन को इंटरव्यू दे रही थी और उन्होंने पूछा कि आप अपना क्या नाम रखना चाहती हैं? तो मैंने कहा, सनी कैसा रहेगा? आखिरी नाम आप कुछ भी रख लो... उस वक्त मैंने इस बारे में जरा भी नहीं सोचा था। सनी तो मेरे भाई संदीप का पुकारू नाम है।'
फिल्म मस्तीजादे में सनी लियोनी
गौरतलब है कि सनी ने पिछले साल आई दो फिल्मों एक पहेली लीला और कुछ कुछ लोचा है में मुख्य किरदार निभाया था। इसके अलावा अगले महीने आ रही एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'मस्तिजादे' में भी वह मुख्य भूमिका में दिखेंगी।
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में हिस्सा लेने के दौरान ही उन्हें भट्ट कैंप की फिल्म जिस्म 2 के लिए ऑफर मिल गया था, लेकिन फिल्म जगत से जुड़े उनके शुरुआती अनुभव कुछ अच्छे नहीं। अभी हाल कई बॉलीवुड हस्तियां और फीमेल स्टार्स उनसे दूरी बना कर रखती थी।
शेखर गुप्ता से बातचीत में सनी कहती हैं कि सोशल मीडिया में मिल रही प्रतिक्रियाओं के जरिये, बीते छह महीनों के दौरान मैंने देखा कि मुझसे बात करने में लोग अब कतराते नहीं। लेकिन शुरुआत में, मैं कमरे में मौजूद किसी अजीब चीज जैसा महसूस किया करती थी। लोग देखते थे, लेकिन कोई हाई-हलो करने नहीं आता था।
सनी कहती है, 'मुझे शुरुआत के आवार्ड शो में से एक याद है, जहां मैं गई थी, वे मुझे किसी महिला या अभिनेता के साथ स्टेज पर भेजना चाहते थे, लेकिन सभी इनकार कर रहे थे। और अंत में किसी सज्जन ने मेरे साथ स्टेज पर जाने की हामी भरी। लेकिन वह एक अजीब पल थे, यह महसूस करना कि लोग आपके कितने खिलाफ हैं, या वे आपसे डरे हुए हैं या फिर जो भी उनके मन में चल रहा है।'
'सनी लियोनी' हमेशा से इस नाम से नहीं जानी जाती थी। कनाडा में भारतीय मूल के एक परिवार में जन्मीं सनी का असल नाम करनजीत कौर वोहरा है। लेकिन उनका यह नाम एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री के उपयुक्त नहीं था। मार्च 2001 में जब सनी 19 साल की थी, तब उन्हें बतौर पेंटहाउस पेट चुन लिया गया और मेन्स मैगजीन ने उनके लिए नाम ढूंढ़ने में उनकी मदद की।
सनी अपने इस नाम के पीछे की कहानी बयां करते हुए बताती हैं, 'जब आप पेंटहाउस पेट बनती हैं, तो ने आपको दुनिया भर के रेडियो कार्यक्रमों, टीवी और मैगजीन शूट के लिए भेजते हैं। मैं उस वक्त 19 साल की थी और यह सब मेरे लिए एक अलग ही दुनिया की तरह था। इसी दौरान मैं एक मैगजीन को इंटरव्यू दे रही थी और उन्होंने पूछा कि आप अपना क्या नाम रखना चाहती हैं? तो मैंने कहा, सनी कैसा रहेगा? आखिरी नाम आप कुछ भी रख लो... उस वक्त मैंने इस बारे में जरा भी नहीं सोचा था। सनी तो मेरे भाई संदीप का पुकारू नाम है।'
फिल्म मस्तीजादे में सनी लियोनी
गौरतलब है कि सनी ने पिछले साल आई दो फिल्मों एक पहेली लीला और कुछ कुछ लोचा है में मुख्य किरदार निभाया था। इसके अलावा अगले महीने आ रही एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'मस्तिजादे' में भी वह मुख्य भूमिका में दिखेंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सनी लियोनी, बॉलीवुड, करनजीत कौर वोहरा, चलते-चलते, शेखर गुप्ता, Sunny Leone, Bollywood, Karenjit Kaur, Walk The Talk, Shekhar Gupta, Mastizaade, मस्तीजादे