विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2012

'जिस्म 2' में बिपाशा जैसी दिखने की उम्मीद : सनी

'जिस्म 2' में बिपाशा जैसी दिखने की उम्मीद : सनी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न अभिनेत्री सनी लियोन को उम्मीद है कि वह अपनी फिल्म 'जिस्म 2' में बिपाशा के समकक्ष दिख सकेंगी।
मुंबई: भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न अभिनेत्री सनी लियोन को उम्मीद है कि वह अपनी फिल्म 'जिस्म 2' में बिपाशा के समकक्ष दिख सकेंगी। लियोन को उम्मीद है कि वह पूर्व में अभिनेत्री बिपाशा बसु द्वारा 'जिस्म' के जरिए गढ़े गए मानक को छू सकेंगी।

30 वर्षीय लियोन ने एक साक्षात्कार में कहा, "मैंने बिपाशा को देखा है। वह पहली फिल्म में बहुत आकर्षक व अद्भुत दिखी हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि मैं उनके द्वारा स्थापित मानक को छू सकूं और 'जिस्म 2' से उन्हें शर्मिदा न करूं।" उन्होंने कहा, "मैं अच्छा काम करना चाहती हूं और उम्मीद करती हूं कि हर किसी को यह फिल्म पसंद आए।"

सनी ने रिएलिटी शो 'बिग बॉस 5' में हिस्सा लिया था। इसी शो के दौरान फिल्मकार महेश भट्ट ने उन्हें 'जिस्म 2' में अभिनय का अवसर देने का निर्णय लिया था। अब सनी को फिल्म की शूटिंग का इंतजार है।

साल 2003 में आई 'जिस्म' के कुछ दृश्यों के लिए चर्चा में रहीं बिपाशा को उम्मीद है कि फिल्म के अगले भाग में सनी अच्छा काम करेंगी। बिपाशा ने कहा, "मैं उन्हें नहीं जानती, लेकिन महेश भट्ट साहब उसी को फिल्म में लेते हैं, जो भूमिका में जंचे। इसलिए मैं इसे लेकर सुनिश्चित हूं कि वह अच्छा काम करेंगी।" 'जिस्म 2' में रणदीप हुड्डा व अरुणोदय सिंह भी नजर आएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सनी लियोन, जिस्म 2, महेश भट्ट, Sunny Leone, Jism 2, Mahesh Bhatt