
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हॉलीवुड अभिनेत्री कैथरीन ज़ीटा-जोन्स का कहना है कि पिछले साल बाइपोलर डिसऑर्डर से उबरने के बाद उन्हें जीवन जीने का नया दृष्टिकोण मिल गया है।
42-वर्षीय अभिनेत्री को अप्रैल में अत्यधिक अवसाद के कारण कनेक्टिकट के मानसिक अस्पताल में पांच दिन के लिए भर्ती किया गया था। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या कहते और सोचते हैं, मैं सिर्फ खुद पर ध्यान दे रही हूं। हम हमेशा अपने काम पर ध्यान देते हैं, ताकि हम बेहतर बन सकें और दूसरों को भी कुछ दे सकें। लेकिन अब मैं इस सबसे ऊब चुकी हूं और खुद को समय देना चाहती हूं।
उनके पति माइकल डगलस के गले में कैंसर का पता चलने के एक साल के अंदर ही कैथरीन ज़ीटा-जोन्स का इलाज शुरू हो गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं