विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2012

खुद को भाग्यशाली मां मानती हैं डफ

खुद को भाग्यशाली मां मानती हैं डफ
लॉस एंजिलिस: अभिनेत्री हिलेरी डफ अपने बेटे के अच्छे व्यवहार के चलते खुद को बहुत भाग्यशाली मां मानती हैं। साथ ही उन्हें बच्चे की परवरिश में अपने पति माइक कॉमरी से बहुत सहयोग मिल रहा है। उन्होंने पिछले महीने ही अपने बेटे को जन्म दिया था।

वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक डफ ने ट्विटर पर लिखा, "हम सभी बहुत खुश हैं। इस रोमांच के हर क्षण का मजा ले रहे हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे एक शांत बच्चा व सहयोगी पति मिले हैं।"

डफ अपने बेटे लुका के लिए खरीददारी के लिए समय निकाल लेती हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "लुका झपकी ले रहा है और उसकी मां कुछ ऑनलाइन खरीददारी कर रही है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hilary Duff On Motherhood, मातृत्व पर हिलेरी डफ, हिलेरी डफ, Hilary Duff
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com