
अपने नाना अमिताभ बच्चन के साथ नव्या नवेली और इसी अवॉर्ड फंक्शन में ऐश्वर्या.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऐश्वर्या और नव्या के साथ का फोटो हो रहा है वायरल
फोटो में मामी ऐश्वर्या से बात करती नजर आ रही है नव्या
वोग ब्यूटी अवॉर्ड में नजर आया था बच्चन परिवार
ARB with #NavyaNaveliNanda last night!
— aishwarya_raifan (@rahul_latchman) August 3, 2017
Beautiful #Bachchan ladies!#AishwaryaRaiBachchan #AishwaryaRai #VogueBeautyAwards2017 pic.twitter.com/e8wYwegf1F
बता दें कि बच्चन परिवार यानी जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, उनकी बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली ने एक साथ इस इवेंट में शिरकत की तो वहीं ऐश्वर्या थोड़े समय बाद इवेंट में एंट्री लेती नजर आईं. ऐसे में बच्चन परिवार और उनकी बहू के साथ के फोटो कम ही नजर आए थे. लेकिन अब नव्या और ऐश्वर्या के साथ का फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

वोग ब्यूट अवॉर्ड्स में नव्या अपनी नानी जया बच्चन और मां श्वेता नंदा नजर आईं.
यह भी पढ़ें: 'पहरेदार पिया की' पर बढ़ा बवाल, शो बैन करने के लिए शुरू हुई ऑनलाइन याचिका
इस इवेंट में यूं तो कई बॉलीवुड सितारे नजर आए थे लेकिन इस इवेंट में नजर आईं नव्या नवेली की एंट्री खास थी. वैसे तो बच्चन परिवार की एंट्री हमेशा ही खास रहती है, लेकिन सितारों से भरे इस परिवार में 19 साल की नव्या नवेली नंदा आते ही रेड कारपेट पर छा गईं. नव्या ने यहां डिजाइनर मोनीशा जयसिंह के आईस ब्लू गाउन में एंट्री ली. नव्या ने अपना आउटफिट मोनीशा के डिजाइनर कलेक्शन 'द ओपेरा' से चुना.

वहीं ऐश्वर्या ने कुछ ऐसे स्पेशल एंट्री ली.
बता दें कि नव्या, जया और श्वेता इस इवेंट में वोग की स्पेशल गेस्ट थीं. यह तीनों वोग मैगजीन के इंडिया एडिशन के अगस्त महीने के कवर पेज पर नजर आएंगी.
VIDEO: पहली बार रेड कार्पेट पर दिखीं बिग बी की नातिन नव्या नवेली
बता दें कि नव्या, शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन के साथ लंदन के स्कूल में पढ़ती हैं. आर्यन इन दिनों कैलिर्फोनिया में फिल्ममेकिंग पढ़ रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं