विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2014

मुंबई में धूम-धाम से हैप्पी न्यू इयर का म्यूजिक लॉन्च

मुंबई में धूम-धाम से हैप्पी न्यू इयर का म्यूजिक लॉन्च
हैप्पी न्यू इयर की म्यूजिक रिलीज के मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट, फोटो : इकबाल परवेज
मुंबई:

मुंबई में फिल्म हैप्पी न्यू इयर का म्यूजिक बहुत ही धूम धाम से रिलीज़ किया गया। इस मौके पर शाहरुख़ खान, दीपिका पदुकोने के साथ फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी। यहां शाहरुख़ खान ने डांस के साथ प्रोग्राम की शुरुआत की और अभिषेक बच्चन ने मजाक-मजाक में गाने भी गए।

इस मौके पर शाहरुख़ खान ने कहा की फिल्म का प्रोमोशन ज़रूरी है, मगर मेरे लिए उससे ज़्यादा ज़रूरी है, पूरी टीम का इकठ्ठा होना, क्योंकि महीनों तक हम एक फिल्म पर काम करते हैं, उसके बाद हम अलग हो जाते हैं। ऐसे में इस तरह के इवेंट के बहाने हम साथ होते हैं।

हैप्पी न्यू इयर की निर्देशक फरहा खान ने कहा की हमारी कोशिश होती है की प्रचार के दौरान हम सबका मनोरंजन करें फिर वो चाहे मीडिया हो, दर्शक हों या फिल्म की टीम।

फिल्म हैप्पी न्यू इयर के प्रोमोशन के लिए फिल्म की टीम टूर पर जाएगी जहां सभी कलाकार लाइव परफॉर्म करेंगे। ये फिल्म इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज़ होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैप्पी न्यू ईयर, शाहरुख़ खान, दीपिका पदुकोने, अभिषेक बच्चन, फराह खान, Happy New Year, Shahrukh Khan, Dipika Padukone, Abhishek Bachchan, Farah Khan