विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2016

'हाफ गर्लफ्रेंड' की शूटिंग पूरी हुई, अर्जुन कपूर के साथ दिखाई देंगी श्रद्धा कपूर

'हाफ गर्लफ्रेंड' की शूटिंग पूरी हुई, अर्जुन कपूर के साथ दिखाई देंगी श्रद्धा कपूर
फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' की शूटिंग के दौरान की तस्वीर
नई दिल्ली: मोहित सूरी की आगामी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. सूरी के साथ 'आशिकी 2' और 'एक विलेन' में काम कर चुकीं श्रद्धा कपूर ने गुरुवार को ट्विटर पर इसे खास फिल्म करार दिया.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "'हाफ गर्लफ्रेंड' की शूटिंग पूरी हुई. मोहित सूरी के साथ हैट्ट्रिक. यह बहुत खास है. 80 दिन, छह राज्य और तीन महाद्वीप." यह फिल्म चेतन भगत के उपन्यास का फिल्म रूपांतरण है. अभिनेत्री ने कहा कि लेखक की 'वर्ल्ड टू लाइफ' पर काम चुनौतीपूर्ण था.
उन्होंने कहा, 'चेतन भगत सिंह की 'वर्ल्ड टू लाइफ' पर काम चुनौतीपूर्ण के साथ मजेदार और यादगार है.' श्रद्धा कपूर अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ दिखाई देंगी. उन्होंने फिल्म की टीम की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, "अद्भुत टीम का साथ शानदार था. इस तरह से अद्भुत प्रतिभा साथ थी. फिल्म बनाने की यह खूबसूरत दुनिया है."

यह दूसरी बार होगा जब अर्जुन, चेतन भगत के उपन्यास के फिल्म रूपांतरण में दिखाई देंगे. इससे पहले वर्ष 2014 में वह '2 स्टेट्स' में भी नजर आ चुके हैं, जो चेतन भगत के उपन्यास का फिल्म रूपांतरण है. मोहित सूरी निर्देशित 'हाफ गर्लफ्रेंड' अगले साल 19 मई को रिलीज होगी.

वहीं, फिल्म 'आशिकी 2' की श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आएगी. फिल्म 'ओके जानू' में दोनों फिर रोमांस करते नजर आएंगे और आदित्य इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं. आदित्य ने कहा है कि वापसी के लिए यह एकदम सही फिल्म है.

हाल ही में आदित्य ने कहा था, 'मुझे लगता है कि लोगों ने हमें स्वीकार कर लिया है. 'ओके जानू' हमारी वापसी के लिए सही फिल्म है. मैं श्रद्धा कपूर के साथ वापसी के लिए उत्साहित हूं, क्योंकि यह फिल्म हम दोनों की वापसी के लिए अच्छी है.'

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हाफ गर्लफ्रेंड, शूटिंग पूरी, अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर, Half Girlfriend, Shot, Arjun Kapoor, Shraddha Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com