
फाइल फोटो
मुंबई:
आने वाली फिल्म 'गुंडे' में अभिनेता रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा कहती हैं कि रणवीर और अर्जुन फिल्म में ही नहीं असल में भी पक्के दोस्त हैं।
रणवीर और अर्जुन ने फिल्म में दो दोस्तों की भूमिका निभाई है। निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म 'गुंडे' 14 फरवरी को प्रदर्शित हो रही है।
प्रियंका ने टीवी रिएलिटी कार्यक्रम 'डांस इंडिया डांस' में कहा, उनकी दोस्ती कमाल की है। मैंने दो हीरो वाली कई फिल्मों में काम किया है, आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि दो लोग सचमुच अच्छे दोस्त हैं या सिर्फ अभिनय ही कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं