विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2016

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कहा, पारिवारिक फिल्म है ग्रेट ग्रैंड मस्ती

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कहा, पारिवारिक फिल्म है ग्रेट ग्रैंड मस्ती
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (फाइल फोटो)
मुंबई: 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का कहना है कि यह अश्लील नहीं बल्कि पारिवारिक फिल्म है। प्रदर्शनी पत्रिका के फोटोशूट के मौके पर उर्वशी ने बताया, "यह 'मस्ती' (श्रृंखला की पहली फिल्म) से प्रेरित है। दर्शक परिवार के साथ फिल्म का आनंद ले सकते हैं।"

उर्वशी ने बताया कि वह फिल्म में अभिनेता रितेश देशमुख, विवेक ओबरॉय और आफताब शिवदासानी के किरदार की प्रेमिका की भूमिका में हैं।

उन्होंने बताया, "यह मेरी पहली कॉमेडी फिल्म है। यह बेहद दिलचस्पत कहानी है और जो किरदार में निभा रही हूं वह प्रमुख है। मैं बहुत उत्साहित हूं।"

उर्वशी ने सनी देओल की फिल्म 'सिंह साब दी ग्रेट' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इसमें वह साड़ी पहने घरेलू महिला के किरदार में दिखाई दी। वहीं अब वह बिल्कुल अलग तरह के किरदार में दिखाई देंगी।

बदलाव के बारे में पूछे जाने पर उर्वशी ने कहा, "कलाकार के रूप में यह जरूरी है कि किरदार थोड़ा 'हटके' होना चाहिए। उदाहरण के लिए काजोल ने 'गुप्त' में नाकारात्मक भूमिका निभाई थी। भले ही फिल्म में अकेले मैं हिरोइन हूं लेकिन यह अलग, चुनौतीपूर्ण है।"

इंद्र कुमार निर्देशित 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' 22 जुलाई को रिलीज होनी है।



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ग्रेट ग्रैंड मस्ती, उर्वशी रौतेला, Urvashi Rautela, Great Grand Masti
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com