
लंदन:
ब्रिटिश गायिका, पियानोवादक और टीवी प्रस्तोता माइलीन क्लास अकेली रह गई हैं, और उनकी दिल टूट गया है, क्योंकि उनके पति ग्राहम क्विन शादी के छह महीने बाद ही उनसे अलग हो गए हैं।
वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, कभी माइलीन के अंगरक्षक रहे क्विन इसी साल 6 अप्रैल को 34-वर्षीय टीवी प्रस्तोता (माइलीन) के जन्मदिन के मौके पर उनसे व उनकी बेटियों से अलग हो गए। दोनों ने वर्ष 2011 में 21 अक्टूबर को ही शादी की थी, जबकि इससे पहले माइलीन उनकी दो बेटियों को जन्म दे चुकी थीं। वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि इस अलगाव से माइलीन का दिल टूट गया है, और यह उनके लिए एक भयानक स्थिति है।
वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, कभी माइलीन के अंगरक्षक रहे क्विन इसी साल 6 अप्रैल को 34-वर्षीय टीवी प्रस्तोता (माइलीन) के जन्मदिन के मौके पर उनसे व उनकी बेटियों से अलग हो गए। दोनों ने वर्ष 2011 में 21 अक्टूबर को ही शादी की थी, जबकि इससे पहले माइलीन उनकी दो बेटियों को जन्म दे चुकी थीं। वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि इस अलगाव से माइलीन का दिल टूट गया है, और यह उनके लिए एक भयानक स्थिति है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Myleene Klass, Graham Quinn, Quinn Splits With Singer Wife Myleene Klass, माइलीन क्लास, ग्राहम क्विन