विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2016

इस विदेशी गायक ने सचिन तेंदुलकर को सिखाया गिटार, लिए क्रिकेट के टिप्स, देखें Pics

इस विदेशी गायक ने सचिन तेंदुलकर को सिखाया गिटार, लिए क्रिकेट के टिप्स, देखें Pics
सचिन तेंदुलकर और क्रिस मार्टिन ने मुंबई के एक स्कूल में मुलाकात की.
नई दिल्ली: मुंबई में आज ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में आकर्षण का प्रमुख केंद्र है अमेरिकी बैंड कोल्डप्ले, जिसके गाने दुनियाभर में पसंद किए जाते हैं. इस बैंड के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन दो दिनों से भारत में हैं और यहां के सितारों के साथ जमकर एंजॉय भी कर रहे हैं.

लाइव कॉन्सर्ट से पहले क्रिस ने मुंबई के एक स्कूल में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की. सचिन ने अपना बैट क्रिस की गिटार से एक्सचेंज किया और लगे हाथ उनसे गिटार बजाने की थोड़ी ट्रेनिंग भी ले ली.
 
 

Had an amazing time with Chris Martin & the kids! @coldplay @GlblCtzn @glblctznIN #globalcitizenindia

A photo posted by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar) on


लेकिन क्रिस भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने भी सचिन से बैटिंग के टिप्स लिए और स्कूल के बच्चों के लिए क्रिकेट भी खेला.
 
 

Chris playing cricket at a local school in Mumbai with students - November 18th | via @hughcevans #Coldplay #ChrisMartin #GlobalCitizenIndia

A video posted by Coldplaying (Official Account) (@coldplayinghq) on


देशभर से कोल्डप्ले के दीवाने आज मुंबई पहुंचे हैं. वहां बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए ग्राउंड में आयोजित ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल में कोल्डप्ले के अलावा अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, एआर रहमान, फरहान अख्तर और श्रद्धा कपूर जैसे नामी सितारे परफॉर्म करने वाले हैं. बॉलीवुड के कलाकार कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के लिए खासे उत्साहित हैं. उन्होंने क्रिस मार्टिन से मुलाकात की और उनके साथ जमकर सेल्फी ली.
 
 

Everybody say Hi to Chris Martin! Fanboy moment captured sans smile. See you tomorrow at @glblctznin! @coldplay

A photo posted by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on


 

 
 

HIM. Up & Up #ChrisMartin @coldplay @glblctznin

A photo posted by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on



क्रिस मार्टिन और कोल्डप्ले इससे पहले दो बार भारत आ चुके हैं लेकिन एक भी बार उन्होंने परफॉर्म नहीं किया. पिछले साल दिल्ली के एक नाइट क्लब में क्रिस ने बिना किसी तैयारी एक छोटी सी प्रस्तुति दी थी लेकिन ज्यादा लोग इसे देख नहीं पाए थे. इसके कुछ दिनों बाद अपने एक गाने की शूटिंग के लिए वे भारत आए थे जिसमें सोनम कपूर भी नजर आई थीं.

इस साल की शुरुआत में बर्लिन में हुए कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में बॉलीवुड सितारे पहुंचे थे. अभिनेता आमिर खान इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे क्योंकि वह पहलवान गीता फोगट की शादी में शामिल होने हरियाणा के बलाली पहुंचे हैं. उनकी आगामी फिल्म 'दंगल' महावीर फोगट और उनकी पहलवान बेटियों के संघर्ष की कहानी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल, मुंबई, कोल्डप्ले, क्रिस मार्टिन, सचिन तेंदुलकर, Global Citizen Festival, Mumbai, Coldplay, Chris Martin, Sachin Tendulkar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com