हॉलीवुड अभिनेता जॉर्ज क्लूनी का माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर जाने का कोई इरादा नहीं है, क्योंकि उन्हें डर लगता है कि अगर उन्होंने नशे की हालत में कुछ उल्टा-सीधा लिख दिया तो उनका करियर बर्बाद हो सकता है।
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट.को.यूके (femalefirst.co.uk) के मुताबिक, फिल्म 'बैटमैन एंड रॉबिन' में शीर्षक भूमिका निभाने वाले 52-वर्षीय अभिनेता जॉर्ज क्लूनी को सोशल नेटवर्किंग का आकर्षण भी समझ में नहीं आता। 'इस्क्वायर' (Esquire) पत्रिका ने जॉर्ज क्लूनी के हवाले से लिखा है, "मुझे समझ नहीं आता कि कोई मशहूर व्यक्ति ट्विटर पर क्यों जाता है... इसमें सबसे पहली बुरी चीज है कि आप खुद को ज़्यादा उपलब्ध करा रहे हैं..."
ऑस्कर पुरस्कार विजेता जॉर्ज क्लूनी के हवाले से आगे लिखा गया है, "आप हर एक के लिए उपलब्ध होने जा रहे हैं... कल्पना कीजिए, किसी रात नशे में आप घर आते हैं और आपने ज्यादा शराब पी रखी है, आप आकर टीवी देख रहे हैं और कोई आपको निराश या दुखी कर देता है, आपको किसी बात का बुरा लगता है और आप लड़ाई करने लगते हैं... इसके बाद आप सो जाते हैं और जब आप सुबह उठते हैं तो आपका करियर खत्म हो चुका होता है..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं