विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2015

फ़ोर्ब्स इंडियन सेलिब्रेटी लिस्ट जारी, जानें कौन-कौन हैं टॉप 10 में

फ़ोर्ब्स इंडियन सेलिब्रेटी  लिस्ट जारी, जानें कौन-कौन हैं टॉप 10 में
शाहरुख खान (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड के किंग ख़ान सिर्फ़ दर्शकों के दिलों पर राज करने के मामले में ही किंग नहीं बल्कि अमीरी में भी किंग हैं। फ़ोर्ब्स इंडियन सेलिब्रेटी द्वारा जारी की गई 100 हस्तियों की एक सूची के अनुसार शाहरुख़ ख़ान ने इस साल 257.5 करोड़ रुपये कमाकर इस सूची में पहला स्थान हथिया लिया है, गौरतलब है कि पिछले साल इस लिस्ट में वो तीसरे स्थान पर थे और सलमान पहले स्थान पर मगर इस साल उन्होंने सलमान को पछाड़ दिया है।

सलमान इस साल 202.75 करोड़ कमाकर दूसरे नम्बर पर हैं। इस लिस्ट के बारे में जब सवाल किया गया तो शाहरुख की प्रतिक्रिया कुछ ऐसी थी "मम्मी मैं फिर अमीर हो गया" लेकिन फिर थोड़ा संजीदा होते हुए कहा कि "इन सब चीज़ों के पीछे मेहनत मेरी पूरी टीम की होती है पर चेहरा मैं बन जाता हूं"।

फ़िल्मों के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन इस फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर हैं और उनके पीछे कतार में हैं महेन्द्र सिंह धोनी जो पिछले साल भी नम्बर चार पर थे, इस साल उनकी कमाई रही 119.33 करोड़ रुपये। परफेक्ट ख़ान यानी आमिर ने इस लिस्ट में अभी अपना खाता खोला है, पी के जैसी ब्लॉक बस्टर देने के बाद आमिर ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है पांचवे स्थान पर।

खिलाड़ी कुमार यहां नम्बर 6 पर हैं, विराट कोहली सातवें स्थान पर और सचिन तेन्दुलकर ने आठवीं जगह हासिल की है। अमीरों की इस फेहरिस्त में लगता है बॉलीवुड की अभिनेत्रियों की हालत खस्ता है, शुरू के दस नामों में सिर्फ़ एक ही अभिनेत्री जगह बना पायीं और उनका नाम है दीपीका पादुकोण जो नौवें नम्बर पर हैं और उनके बाद है बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन यानी दसवें नम्बर पर।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फोर्ब्स सूची, इंडियन सेलिब्रिटी लिस्ट, Forbes List, Indian Celebrity List
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com