विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2014

फ़िल्म शमिताभ का गाना रिलीज़

फ़िल्म शमिताभ का गाना रिलीज़
फिल्म शमिताभ का पोस्टर
मुंबई:

अमिताभ बच्चन की फ़िल्म 'शमिताभ' का एक गाना रिलीज़ हो चुका है और इसकी जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर दी है।

'शमिताभ' का यह गाना अमिताभ बच्चन की आवाज़ में है और इसके संगीतकार है दक्षिण भारत के मशहूर संगीतकार इलैया रजा। गाने के बोल है "पिडली"। अमिताभ बच्चन घर के शौचालय में कमोड पर बैठकर गाना गाते हुए वीडियो में नज़र आ रहे हैं।

फ़िल्म 'शमिताभ' के निर्देशक आर बालकी हैं, जो पहले भी अमिताभ बच्चन के साथ फ़िल्म 'चीनी कम' और 'पा' बना चुके हैं। अमिताभ के साथ इस फ़िल्म में रांझणा फ़िल्म से मशहूर धनुष मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, साथ ही कमल हस्सन की बेटी अक्षरा हस्सन इस फ़िल्म से अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं। फ़िल्म 'शमितभ' 6 फरवरी को रिलीज़ होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्म शमिताभ, अमिताभ बच्चन, इलैया रजा, पिडली, शमिताभ का गाना, Film Shamitabh, Amitabh Bachchan, Illaiya Raza, Pidly