सलमान खान ने शेयर की बिग बॉस 10 के घर की तस्वीरें.
नई दिल्ली:
चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' का दसवां सीज़न कल यानी 16 अक्टूबर से शुरु हो रहा है. इस सीज़न को भी सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. इस सीज़न का थीम है, 'सेलिब्रिटीज़ कमर लो कस, क्योंकि आम लोग भी हैं इन सीज़न दस' यानी इस बार 'बिग बॉस' के घर में आम लोगों को भी एंट्री मिलेगी.
सलमान खान ने शुक्रवार देर रात बिग बॉस के घर की एक के बाद एक तीन तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में घर के गार्डन एरिया की झलक देखने को मिल रही है.
'बिग बॉस' ने हाल ही में 13 प्रतिभागियों की सूची जारी की थी जिनमें से आठ को घर में जाने का मौका मिलेगा. शो के तीसरे सीज़न के प्रतिभागी रह चुके कमाल राशिद खान (केआरके) ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह 'बिग बॉस 10' के प्रतिभागियों के नाम बता रहे हैं. हालांकि उनका दावा कितना सही है इसका पता तो रविवार को शो की शुरुआत के बाद ही चलेगा.
सलमान खान ने शुक्रवार देर रात बिग बॉस के घर की एक के बाद एक तीन तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में घर के गार्डन एरिया की झलक देखने को मिल रही है.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 14, 2016
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 14, 2016
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 14, 2016
'बिग बॉस' ने हाल ही में 13 प्रतिभागियों की सूची जारी की थी जिनमें से आठ को घर में जाने का मौका मिलेगा. शो के तीसरे सीज़न के प्रतिभागी रह चुके कमाल राशिद खान (केआरके) ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह 'बिग बॉस 10' के प्रतिभागियों के नाम बता रहे हैं. हालांकि उनका दावा कितना सही है इसका पता तो रविवार को शो की शुरुआत के बाद ही चलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिग बॉस, बिग बॉस 10, कमाल आर खान, केआरके, सलमान खान, Big Boss, Big Boss 10, Kamaal R Khan, Krk, Salman Khan, BB 10