बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान द्वारा अभिनीत फिल्म 'पीके' के साथ ही निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और निर्देशक राजकुमार हिरानी ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ आने वाली अपनी अगली फिल्म 'वज़ीर' की पहली झलक, यानि ट्रेलर भी रिलीज़ किया है।
'वज़ीर' में 'बॉलीवुड के शहंशाह' कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन शतरंज के विकलांग ग्रैंडमास्टर की भूमिका में दिखाई देंगे, जो अपने दोनों पैर गंवा चुका है। 'वज़ीर' में फरहान अख्तर भी एन्टी टैरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) के रफ-एंड-टफ ऑफिसर की प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की नायिका अदिति राव हैदरी होंगी।
उल्लेखनीय है कि इस फिल्म का निर्देशन की जिम्मेदारी बिजॉय नाम्बियार को सौंपी गई है, जबकि राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा निर्माता होंगे। 'वज़ीर' को वर्ष 2015 में रिलीज़ किया जाएगा, लेकिन फिलहाल इसकी तारीख तय नहीं की गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं