विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2016

टाइगर श्रॉफ के जन्मदिन के दिन जारी हुआ 'बागी' का First look, देखें तस्वीरें

टाइगर श्रॉफ के जन्मदिन के दिन जारी हुआ 'बागी' का  First look, देखें तस्वीरें
फिल्म 'बागी' का फर्स्ट लुक
नई दिल्ली: आज अपना 26वां बर्थडे (2 मार्च, 1990) मना रहे टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी' फर्स्ट लुक जारी किया गया। इस फिल्म में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। इस फिल्म के निर्देशक फिल्म के निर्देशक सब्बीर हैं।

फिल्म में सुधीर बाबू और रोनित रॉय भी मुख्य भूमिकाओं में हैं और यह फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी। वहीं, एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए टाइगर को उनके 26वें बर्थडे पर बधाई दीं।
 
 
टाइगर ने पहली फिल्म 'हीरोपंती' में बेहतरीन स्टंट किए थे। इसके बाद उनका नाम भी 'एक्शन हीरो' की लिस्ट में शुमार हो गया। टाइगर ही नहीं अक्षय कुमार, विद्युत् जामवाल, अजय देवगन सहित ऐसे कई स्टार्स हैं, जो मार्शल आर्ट में ट्रेंड हैं।

अपनी एक्टिंग, डांस और स्टंट्स से सभी को दीवाना बनाने वाले और 'हीरोपंती' की कामयाबी का जोरदार जश्न मनाने के बाद टाइगर श्रॉफ दूसरी फिल्म 'बागी' की शूटिंग करने में बिजी हैं। इस फिल्म में भी टाइगर मार्शल आर्ट करते नजर आएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टाइगर श्रॉफ, जन्मदिन, जारी, फिल्म, बागी, फर्स्ट लुक, Tiger Shroff, Birthday, Ongoing, Film, Rebel, First Look